सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। लोगों को जब भी मनोरंजन करना होता है तो वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की तरफ ही जाते हैं। आप भी शायद सोशल मीडिया चलाते होंगे और हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो को देखकर अपना मनोरंजन करते होंगे। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी लोगों की अतरंगी हरकत का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा छोटे बच्चों के मस्त डांस का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी रेस्टोरेंट का है। वहां अलग-अलग फैमिली और लोग खाना खाने के लिए गए हुए हैं और एक टेबल जहां एक फैमिली बैठी हुई है, उनके घर का बच्चा टेबल पर खड़े होकर बिंदास डांस कर रहा है। आज की रात पर बच्चा गजब का डांस कर रहा है और उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उसे दूसरे लोग देख रहे हैं। वरना कई बच्चे तो दूसरे लोगों से शर्मा कर कोई काम नहीं नहीं करते हैं। यह बच्चा गजब का डांस कर रहा है और वहां मौजूद हर किसी नजरें इसी बच्चे की तरफ हैं। या यूं कह सकते हैं कि अपने डांस से बच्चे ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @vaishnavi9170 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये 69 इंट्रोवर्ट्स को डिनर में खा गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 40 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा कॉन्फिडेंस कैसे आता है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई को बाद में बहुत पछतावा होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- बदमोश है छोरा। चौथे यूजर ने लिखा- फूल स्वैग है इसमें तो। एक अन्य यूजर ने लिखा- माहौल बना दिया इस छोटू ने।
ये भी पढ़ें-
बाइक पर जाते लड़कों का Video हो रहा है खूब वायरल, लोगों ने कहा, 'लड़के यही करते हैं'
KGF वाला सीन याद आ गया! बाइक के साथ ऐसा होते हुए नहीं देखा होगा, Video हुआ वायरल