सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। आप भी सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव तो रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप हर तरह के वायरल वीडियो और फोटो देखते ही होंगे। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी मजेदार बात के कारण स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इसके अलावा जुगाड़, स्टंट, डांस आदि के वीडियो भी वायरल होते हैं। मगर अभी एक फोटो वायरल हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि फोटो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें एक गाड़ी नजर आ रही है। गाड़ी के पीछे वाले कांच पर एक पोस्टर लगा हुआ है। पोस्टर पर दूल्हा और दुल्हन का नाम लिखा हुआ है। जितने लोगों ने गांव की बारात देखी है, वो जानते होंगे कि गाड़ियों पर दूल्हा और दुल्हन के नाम का पोस्टर लगाया जाता है। वही पोस्टर उस गाड़ी पर लगा हुआ है। पोस्टर पर दूल्हा और दुल्हन का नाम लिखा हुआ है। दूल्हे का नाम अनिल है मगर दुल्हन का नाम ऐसा लग रहा है जैसे वो समस्या लिखा हुआ है। यही कारण है कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर malik_jyodeep नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लड़के का नाम समाधान होना चाहिए।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 57 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने मजे लेने के लिए कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- हमें ये रिश्ता मंजूर नहीं है राजा साहब। दूसरे यूजर ने लिखा- अनिल की समस्या। तीसरे यूजर ने लिखा- शादी से पहले ही समस्या आ गई। चौथे यूजर ने लिखा- लड़के का नाम मुसीबत होना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- अनिल के साथ समस्या खड़ी होने वाली है।
ये भी पढ़ें-
मैगी की वैरायटी देख पूरी तरह से घूम जाएगा आपका सिर, वायरल तस्वीर देखा तो लोगों ने भी किया रिएक्ट
ये देखो गोपी बहू का मेल वर्जन, चचा का वायरल हो रहा Video देख आप हो जाएंगे हैरान