
आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है। हर कोई आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो आज के समय में तो बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हैं। वो भी रील बनाते हैं और कुछ तो अपने यूनिक कंटेंट के कारण वायरल भी होते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आप भी तमाम वीडियो और पोस्ट देखते होंगे जो आपकी फीड पर आते होंगे। कभी हंसाने वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी स्टंट करने वालों के वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिनकी तुरंत शादी हुई है।
दुल्हन ने दूल्हे से क्या पूछा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि दूल्हा और दुल्हन साथ में बैठे हुए हैं। उनके चारों तरफ मेहमान और रिश्तेदार खड़े हैं। इसी दौरान दुल्हन दूल्हे से पूछती है, 'क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?' इसके जवाब में दूल्हा कहता है कि शर्म कर ले, फेरे हो चुके हैं। इसके बाद सभी लोग और दुल्हन भी हंसने लगती है। एक महिला की आवाजा आती है जो कहती है, 'शादी हो गई और पूछ रही है कि तुम मुझसे प्यार करते हो।' दुल्हन इसके बाद फिर अपना वहीं सवाल पूछती है और इस बार दूल्हा अपने हाथ जोड़ लेता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर bunkstopstyling नाम के अकाउंट के पोस्ट किया गया है। वीडियो को खबर लिखने के 3 दिन पहले पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक यानी 3 दिन में ही वीडियो को 23.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है। इतना ही नहीं वीडियो को 6 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।
ये भी पढ़ें-
साक्षात सहनशक्ति का प्रतीक है इसका पति, महिला की हरकत देखकर आप भी माथा पकड़ लेंगे
औरत बनने का शौक है! शख्स के कपड़े देखकर आप हो जाएंगे हैरान, Video हुआ वायरल