Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भाई की एडिटिंग स्किल तो वाकई काबिले ए तारीफ है, वायरल Video ने लोगों का खींचा ध्यान

भाई की एडिटिंग स्किल तो वाकई काबिले ए तारीफ है, वायरल Video ने लोगों का खींचा ध्यान

एक शख्स ने ऐसी एडिटिंग की कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आप जब उसका वीडियो देखेंगे तो आप हैरान भी होंगे और साथ में उसकी तारीफ भी करेंगे। कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट में शख्स की तारीफ भी की है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jan 27, 2025 11:38 IST, Updated : Jan 27, 2025 11:38 IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

अभी का जमाना सोशल मीडिया का है। यूथ के अलावा आपको बच्चे और बुजुर्ग लोग भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। कहने का मतलब यह है कि आज के समय में शायद ही कोई होगा जो सोशल मीडिया से खुद को दूर रखता होगा। आप भी शायद सोशल मीडिया पर होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप जानते ही होंगे कि हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ छाया ही रहता है। कभी डांस का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी अतरंगी नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाता है। कभी लोगों का जुगाड़ वायरल हो जाता है तो कभी लोगों के स्किल का वीडियो वायरल हो जाता है। अभी भी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी एक शख्स की एडिटिंग स्किल नजर आ रही है। वीडियो आपको हैरान करने के लिए काफी है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप सभी ने मार्वल्स की फिल्में तो देखी ही होंगी। अगर देखी है तो फिर आप हल्क को जानते ही होंगे और शायद ही कोई होगा जो आयरन मैन को नहीं जानता होगा। हर किसी को आयरन मैन के बारे में पता ही होगा। एक शख्स ने अपने एडिटिंग वीडियो में इन तीनों की झलक दिखलाई है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि वह शख्स हवा से उड़ते हुए आता है, जैसे वो हल्क है और जमीन पर लैंड करते ही वहां की जमीन थोड़ी टूट जाती है। इसके बाद आयरन मैन की तरह अपना सूट का एक पार्ट पहनता है और फिर अगले ही पल हवा में उछलता है और कई भागों में दिखने लगता है। आप जब उसका वीडियो देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम प jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'देसी सुपरहीरो राज कर रहे हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आदी पुरुष से अच्छा VFX है। दूसरे यूजर ने लिखा- सच बोलूं तो यह कमाल का है। तीसरे यूजर ने लिखा- पूरे बॉलीवुड से बढ़िया है। चौथे यूजर ने लिखा- कुछ भी हो एडिटिंग अच्छी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- पूरा देसी मार्वल वीडियो।

ये भी पढ़ें-

मौत आ जाए पर इतना कॉन्फिडेंस न आए! नकली कृष का Video देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

खेलो तो ऐसा खेलो कि देखने वाला दंग हो जाए, Video देख आप भी कहेंगे 'वाह खिलाड़ी वाह'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement