
सोशल मीडिया की गलियों में हर दिन न जाने कितने ही वीडियो आते हैं और उन्हीं वीडियो में से कई ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं। जो वीडियो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर तमाम वायरल कंटेंट को तो आप भी देखते ही होंगे। कभी फनी तो कभी जुगाड़ का वीडियो, कभी स्टंट तो कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर ऑर्केस्ट्रा हो रहा है। लोग वहां बैठकर ऑर्केस्ट्रा देख रहे हैं और तभी वहां पर एक लड़का आता है। उसके हाथ में एक नोट होता है जो स्टेज के पास जाकर डांस करने वाली लड़की को दे देता है और उसके बाद डांस करते हुए ऑर्केस्ट्रा का मजा लेता दिखता है। मगर तभी वहां पर उसके पापा आ जाते हैं और उसे मारना शुरू कर देते हैं। डर के मारे वो वहां से भाग जाता है और आगे क्या होता है, वो वीडियो में नहीं दिखता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बाप की दौलत लुटा रहा था।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अच्छा सबक सिखाया। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ये तो होना ही था। तीसरे यूजर ने लिखा- अब तो ये शायद कभी भी न देखने जाएगा ऑर्केस्ट्रा। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे गजब।
ये भी पढ़ें-
अपनी शादी में दुल्हन के सामने दूल्हे ने किया डांस, Video हुआ वायरल तो लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट
स्कूटी का टूटा ब्रेक तो बंदे ने दौड़ा दिया दिमाग, लगाया ऐसा जुगाड़ जो आपने सोचा नहीं होगा