Physics Wallah के एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़के ने लाइव क्लास के दौरान कमेंट कर उनकी लेक्चर को बेकार बता दिया। जिस पर वह टीचर ऐसे भड़के कि उन्होंने लाइव क्लास के दौरान ही कमेंट करने वाले उस लड़के और उसके परिवार को बुरा-भला बोलने लगे। टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों ने टीचर के इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई। लोगों ने कमेंट कर कहा कि टीचर ने अपने पूरे लाइफ का फ्रस्टेशन उस लड़के और उसके परिवार वाले पर निकाल दिया।
लाइव क्लास में स्टूडेंट पर भड़क गए टीचर
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर लाइव क्लास में डाऊट सेशन के दौरान बच्चों के कमेंट्स पढ़ रहे हैं। इसी दौरान किसी लड़के ने यह कमेंट कर दिया कि इसके क्लास बेकार होते हैं। फिर क्या था, लड़के का यह कमेंट गुरु जी झेल नहीं पाए और उस पर भड़क गए। साथ ही उसे और उसके परिवार के लिए काफी अनुचित भाषा का प्रयोग करने लगे। टीचर ने तो यहां तक कह दिया कि, "जो तेरे बच्चे होंगे वह भी किसी काम के नहीं होंगे।"
स्टूडेंट और उसके परिवार को दे डाली धमकी
आगे टीचर ने लड़के को धमकाते हुए कहा कि, "मेरा दिमाग खराब मत कर। अच्छे से पढ़ा रहा हूं, पढ़ ले वरना आकर तुझे और तेरे पूरे खानदान को इतना मारूंगा कि सब के होश ठिकाने आ जाएंगे। इज्जत से बोल रहा हूं तो क्लास में इज्जत से बैठ चुपचाप।" गुरु जी इतने पर भी नहीं रुके और आगे लड़के को उसकी औकात याद दिलाने लगे और चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से ऐसा कुछ करने की सोच भी मत लेना। नहीं तो ऐसा श्राप दूंगा कि भस्म हो जाएगा।
लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर जताई आपत्ति
फिजिक्स वाला के टीचर के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट X पर @Saurabhstud नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 1600 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर गुरु जी के इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें:
चचा तो नौटंकी की दुकान निकले, एक्टिंग करते हुए बनाई ऐसी रील कि लोग राजामौली को करने लगे टैग