Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'आप इधर बैठे हुए हैं, चालान कौन करेगा हमलोगों का', पुलिस वाले को देख बाइक सवार ने जो कहा वह सुन मजा ही आ जाएगा

'आप इधर बैठे हुए हैं, चालान कौन करेगा हमलोगों का', पुलिस वाले को देख बाइक सवार ने जो कहा वह सुन मजा ही आ जाएगा

भला पुलिस वाले को कोई खुद का चालान काटने को कह सकता है। अगर ऐसा कोई कर सकता है तो समझिए या तो वह पागल है या फिर वह नशे में है। कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 01, 2025 17:09 IST, Updated : Feb 01, 2025 17:09 IST
पुलिस वाले से बाइक सवार ने खुद का चालान काटने को कहा
Image Source : SOCIAL MEDIA/ INSTAGRAM/ @STYLISHMAX7 पुलिस वाले से बाइक सवार ने खुद का चालान काटने को कहा

आमतौर पर वाहन चालकों में चालान को लेकर बहुत ही खौफ होता है। कोई नहीं चाहता कि उसकी गाड़ी का चालान कटे। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे देख आप भी कहेंगे कि भला ऐसा कौन करता है। खुद की टांग पर कुल्हाड़ी कौन मारता है। दरअसल, वीडियो में एक शख्स पुलिस को खुद अपना चालान काटने को कह रहा है। शख्स की हरकत से पुलिस वाला भी थोड़ा परेशान हो जाता है।

पुलिस वाले के काम पर बाइक सवार ने उठाया सवाल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्रीज पर पुलिस वाला आराम से टहल रहा है। तभी उसके पीछे से एक बाइक सवार आता है और पुलिस वाले के सामने अपनी बाइक रोकते हुए कहता है कि आप इधर बैठे हुए हैं, चालान कौन करेगा हमलोगों का? जैसे ही पुलिस वाला बाइक सवार की यह बात सुनता है वह हैरान रह जाता है और थोड़ा सा परेशान भी हो जाता है। उसे लगता है कि आखिर ये कौन आदमी आ गया जो मेरे काम को लेकर सवाल करने लगा। इसके बाद पुलिस वाला उस बाइक सवार से पूछता है कि किसी बात का चलान करना है आखिर। इस पर वह शख्स जवाब देता है कि हमलोग बिना नंबर प्लेट के घूम रहे हैं। उसका चालान कौन करेगा। 

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसा वीडियो बहुत ही कम देखने को मिलता है, जब कोई आदमी खुद से अपना चालान काटने के लिए पुलिस वाले को कह रहा हो। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @stylishmax7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पहली बार किसी पुलिस वाले को चिंताग्रस्त देखा हूँ। दूसरे ने लिखा- भाई के ईमानदारी के लिए एक लाइक बनता है। तीसरे ने लिखा- चित्रगुप्त स्वर्ग में भाई का इंतजार कर रहा है। चौथे ने लिखा- अभी पुलिस वाले के साथ मस्ती कर रहे हैं, फिर कहेंगे कि पुलिस वाले फालतू में मारते हैं।  

 

ये भी पढ़ें:

लव मैरिज से होने वाले साइड इफेक्ट्स शख्स ने एक-एक कर गिनवाए, Video पर लोग कमेंट कर ले रहे चटकारे

Video: सड़क पर खेल रही बच्ची पर टूट पड़े कुत्ते, हाथ-पैर नोंचा फिर घसीटकर ले जाने लगे, चीख सुन महिला ने बचाई जान

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement