सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी अनोखा प्लेटफॉर्म है। यहां हर दिन ऐसे कई पोस्ट वायरल होते हैं जिन्हे देखने के बाद लोगों को हंसी आने लगता है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद आप भी हंसने लगेंगे। पोस्ट देखने के बाद लोगों ने भी अलग-अलग तरह का रिएक्शन दिया है। आइए फिर देरी नहीं करते हैं और आपको बताते हैं कि वायरल पोस्ट में शख्स ने क्या बताया है और इसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने इसपर क्या रिएक्शन दिया है।
अपने नियम के शिकार हुए बॉस
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कौशल नाम के शख्स ने अपने अकाउंट (@_kaushalshah) से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'पिछले सप्ताह, अपने ऑफिस में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए मैंने सभी के लिए एक कड़ा नियम बनाया कि हम सभी 9:30 बजे ऑफिस आएंगे। हम पहले 10-11 के बीच आते थे। और अगर हम लेट होंगे तो पेनल्टी के तौर पर 200 रुपये देंगे। मैं आज पांचवी बार पेनल्टी भर रहा हूं।'
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई लोगों को लगा कि बॉस पेनल्टी के पैसे अपने पास ही रख रहे हैं। इस कमेंट को पढ़ने के बाद कौशल ने एक थ्रेड के जरिए यह जानकारी दी कि, 'जहाँ तक मेरे अपने UPI वॉलेट में पेनाल्टी का भुगतान करने की चिंता का सवाल है, तो कृपया ध्यान दें कि मैंने विशेष रूप से टीम फंड के रूप में एक अलग UPI लाइट खाता बनाया है। एकत्रित धन का उपयोग केवल टीम की गतिविधियों और लाभों, जैसे कि भोजन और अन्य टीम कार्यक्रमों के लिए किया जाता है।'
यहां देखें वायरल पोस्ट
वायरल पोस्ट देखने के बाद लोगों ने क्या कहा?
इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बधाई हो, आपको वर्ष के सबसे खराब Employer के लिए नामित किया गया है। दूसरे यूजर ने लिखा- यह अच्छा आइडिया नहीं है, उनसे पूछिए और उनके लिए Mutual Fund खरीदिए, उस पैस से। तीसरे यूजर न लिखा- ये बेवकूफी है, कोई दूसरा अच्छा तरीका खोजिए उन्हें मोटिवेट करने के लिए। वहीं एक यूजर ने लिखा- माफ कीजिए लेकिन आपको खुद को अनुशासित करना चाहिए, आपको 5 बार पेनल्टी नहीं भरना चाहिए था।
ये भी पढ़ें-
स्टंट के मामले में आंटी जी ने सभी को पीछे छोड़ दिया, Video हुआ वायरल तो लोग लेने लगे मजे
होटल रूम में लगे खुफिया कैमरे को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, Video हो रहा है वायरल