Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. महाकुंभ में आई ये साध्वी सोशल मीडिया पर छाई, Video में बताई संन्यासी बनने की वजह

महाकुंभ में आई ये साध्वी सोशल मीडिया पर छाई, Video में बताई संन्यासी बनने की वजह

Maha Kumbh 2025: सोशल मीडिया पर इस वक्त महाकुंभ में आई एक साध्वी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। कई लोग उनके संन्यासी जीवन की तारीफ कर रहे तो कई लोग उन्हें पाखंडी बता रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 13, 2025 12:43 IST, Updated : Jan 13, 2025 12:56 IST
महाकुंभ में आईं साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA महाकुंभ में आईं साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Maha Kumbh 2025 का आगाज आज यानी 13 जनवरी को हो चुका है। यह पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। हिंदुओं के सबसे बड़े धर्म उत्सव पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर भी महाकुंभ के एक से एक अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। नागा साधुओं के हठयोग से लेकर संतों की तपस्या तक, हर एक चीज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसी बीच महाकुंभ में आई एक साध्वी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों के अच्छे-बुरे हर तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

क्यों चुना संन्यासी जीवन साध्वी ने बताया

वायरल वीडियो में एक रथ पर सवार साध्वी से एक महिला पत्रकार कुछ सवाल करती हुई नजर आ रही है। पत्रकार साध्वी से पूछती है कि आप कहां से आई हैं। इसके जवाब में साध्वी बताती हैं कि वे उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। आगे पत्रकार उनसे पूछती है कि आप इतनी खूबसूरत हैं, फिर भी आपने इस संन्यास जीवन को ही क्यों चुना। आपका मन नहीं हुआ कि साध्वी जीवन को छोड़ आगे कुछ करने का? इसके जवाब में साध्वी ने कहा कि मुझे जो करना था वह मैं कर चुकी। मैं सब कुछ छोड़कर यहां पर आई हूं। इसके बाद महिला पत्रकार उनसे पूछती है कि ऐसा इस जीवन में क्या था जो आपने सब कुछ छोड़कर यह राह चुना? साध्वी ने जवाब दिया और कहा कि इस रास्ते पर मुझे सुकून मिला। आगे महिला पत्रकार उस साध्वी की उम्र पूछती है और वह कितने सालों से संन्यास जीवन का पालन कर रही है? इसके जवाब में साध्वी अपनी उम्र 30 साल बताती है और आगे बताती है कि वह पिछले दो सालों से संन्यास जीवन का पालन कर रही हैं। 

वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों के रिएक्शन से हुआ फुल

साध्वी का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। हमने इस वीडियो को इंस्टाग्राम से @pyari_shubhi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया भी देखने को मिली। जहां कई लोगों ने इस साध्वी की के संन्यास जीवन की तारीफ की तो कई लोगों ने उन्हें ढोंगी और पाखंडी बताया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सब नाटक है, साध्वी लोग हेयर कलर, आईब्रोज़ और मेकअप नहीं करतीं और वो भी तब जब ये 2 साल से संन्यासी जीवन में है। दूसरे ने लिखा- सौ चूहे खाके बिल्ली हज को चली। तीसरे ने लिखा- साध्वी केवल माता देवहूति हुईं या माता अनसूया, उनके पश्चात से किसी को भी साध्वी कहकर संबोधित करना मात्र भी इस उपाधि का अपमान है। 

वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों की प्रतिक्रियाओं से भरते जा रहा है। कई लोगों ने इस वीडियो पर मजाकिया अंदाज में भी कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा- चल-चल दोस्त गाड़ी निकाल, कुंभ मेले में बाबा बनते हैं। दूसरे ने लिखा- संतों की तपस्या भंग करने आयी है, यह साध्वी। तीसरे ने लिखा- हमको भी साधु बनना है। चौथे ने लिखा- लगता है आश्रम-4 जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। साध्वी का मेकअप तो हिरोइन वाला है, साध्वी का मतलब सादगी होता है। पांचवें ने लिखा- चोर को खांसी और साधु को दासी फंसा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

मिल गए डॉलर वाले ताऊ, लड़के ने खोज डाला अमेरिकी नोट पर दिखने वाले शख्स जैसे इंसान को

देखा आपने लापरवाही का नतीजा! प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर कपड़े बेच रहा था लड़का, लोकल ट्रेन आते ही लुट गया बेचारा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement