Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. All diseases available लिखे बैनर ने सोशल मीडिया यूजर्स का खींचा ध्यान, देखें वायरल फोटो

All diseases available लिखे बैनर ने सोशल मीडिया यूजर्स का खींचा ध्यान, देखें वायरल फोटो

खाने के ढाबे पर लगे एक बैनर ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ बहुत ही तेजी से खींच लिया है। आप जब उस फोटो को देखेंगे तो शायद आपको यह समझने में समय लगेगा कि इसमें गलत क्या है मगर जब आप समझेंगे तो हैरान हो जाएंगे।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jan 28, 2025 14:50 IST, Updated : Jan 28, 2025 14:50 IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

सोशल मीडिया की गलियां मजेदार वीडियो और फोटो से भरी हुई हैं। जब कभी भी कोई बोर होता है या मनोरंजन खोजता है तो वो इन्हीं गलियों में आता है। आप जब कभी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाएंगे तो वहां आपको हर एक स्क्रोल के बाद कुछ न कुछ ऐसे पोस्ट मिल जाएंगे जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। अब चाहे वो जुगाड़ का वीडियो हो या फिर सड़क पर अटपटे तरीके से वाहन चलाने वाले लोगों का वीडियो हो। सोशल मीडिया पर रील्स के लिए अतरंगी हरकत करने वालों का भी वीडियो वायरल होता है जिसे देख लोग हंसने लगते हैं तो कभी-कभी कुछ ऐसे फोटो भी वायरल हो जाते हैं जिसे देखने के बाद इंसान हंसी नहीं रोक पाता है। अभी एक ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिला। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल फोटो में ऐसा क्या दिखा?

आपने अलग-अलग ढाबों पर देखा होगा कि वहां मौजूद खाने के व्यंजन के बारे में एक बैनर पर जानकारी दी गई होती है। ढाबे का मालिक एक बैनर बनवाता है और उस पर सभी आइटम्स की फोटो बनवाकर, साथ में उनका लिखवाकर लोगों को यह बताता है कि उसके यहां पर क्या-क्या मिलता है। ऐसे ही एक शख्स ने किया मगर उसके बैनर में एक गलती हो गई जिसके कारण अभी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बैनर पर 'All dishes available' लिखा होना चाहिए था मगर वहां लिख दिया गया, 'All diseases available.' अब आप सभी को पता ही होगा कि diseases और dishes में क्या अंतर होता है।

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इतना सच नहीं बोलना था ब्रो।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे इसकी ईमानदारी अच्छी लगी। दूसरे यूजर ने लिखा- इतना सच काम खराब कर देगा। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई इंग्लिश एलिग्मेंट मांग रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- हां ये सच है। एक अन्य यूजर ने लिखा- असली बहुत कम होते हैं।

ये भी पढ़ें-

लड़के कभी नहीं सुधरेंगे! उनकी हरकत जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप, देखें वायरल Video

बंगाल की यह डिश तो सच में आग लगा देगी, यकीन नहीं तो देख लीजिए वायरल Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement