Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. वाह क्या कारीगरी है! इस फनकार ने तो खुदा की कुदरत को ही बदल कर रख दिया, उलटे ताजमहल का Video देख चौंक गए लोग

वाह क्या कारीगरी है! इस फनकार ने तो खुदा की कुदरत को ही बदल कर रख दिया, उलटे ताजमहल का Video देख चौंक गए लोग

ताजमहल की एक और नकल बनकर तैयार हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस ताजमहल की जो खासीयत है वह ये है कि इस ताजमहल को उलटा बनाया गया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 20, 2024 12:59 IST, Updated : Dec 20, 2024 12:59 IST
उलटे ताजमहल की तस्वीर
Image Source : SOCIAL MEDIA उलटे ताजमहल की तस्वीर

धरती पर चांद का दीदार करना हो तो आगरा के ताजमहल को देख लीजिए। जो चांद की दूधिया रोशनी में ऐसे चमकता है जैसे खुद चांद धरती पर उतर आया हो। ताजमदल को दुनिया के सात अजूबों में से एक माना गया है। जो ना कभी कोई बना पाया और ना ही कोई भविष्य में इसे बना पाएगा। ताजमहल जैसी कारीगरी दुनिया में आपको किसी भी कोने में नहीं मिलेगी। बांग्लादेश में ताजमहल का एक नमूना बनाया गया है लेकिन वह आगरा के ताजमहल की कारीगरी के सामने कुछ भी नहीं। यूं तो ताजमहल की तरह कई इमारतों को बनाने की कोशिश की गई लेकिन वैसी कारीगरी आज तक नहीं देखने को मिली। 

नया ताजमहल बनकर हुआ तैयार

हाल में सोशल मीडिया पर ताजमहल जैसी ही कारीगरी देखने को मिला। जहां ताजमहल जैसा ही एक इमारत उलटा बनाया गया है। अब इस ताजमहल को क्यों और किसने बनवाया इसकी तो जानकारी नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में उलटा ताजमहल बनाया गया है। इसे बनाने के दौरान पूरी तरह से ताजमहल को कॉपी करने की कोशिश की गई है लेकिन इसे उलटा बनाया गया है। ताजमहल की तरह ही इसमें 4 मीनारें भी निर्मित की गई हैं। बीच में एक बड़ा सा गोल गुंबद भी दिखा रहा है। सफेद रंग से इसकी पुताई भी करवाई गई है। सामने पानी के फव्वारे भी लगाए गए हैं। इमारत को देख ऐसा लग रहा है जैसे ताजमहल को बनाने के बाद उसे उलटा कर के रख दिया गया हो।

किसने बनाया यह मुजस्समा

इस कमाल की कारीगरी को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी इकट्ठी हुई है। जो इस इमारत की तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_fanny_xyz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों की संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां लोग इस कारीगरी की तारीफ करते नजर आए।

ये भी पढ़ें:

इसे कहते हैं 36 के 36 गुण मिलना, दुल्हन और दूल्हे की एन्ट्री देख फिर गया लोगों का दिमाग, देखें Video

फिर पिट गया पुनीत सुपरस्टार, Video देख लोग बोले- खाने की तरह रोज खा रहा मार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail