कई सारे लोग ऐसे हैं जो अपनी बाइक और कार में मॉडिफिकेशन करवा कर उसे अपने पसंद के मुताबिक बना लेते हैं। वहीं कुछ लोग अपनी गाड़ियों और बाइक को ऐसा लुक देते हैं जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं और वहां वीडियो को देखते हैं तो फिर आपने अब तक ऐसे कई मॉडिफाइड कार और बाइक देखी ही होंगी। अभी भी एक ऐसी ही कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कार का वीडियो हुआ वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मारुति 800 कार सड़क पर चलती हुई नजर आ रही है। मगर वो अपने असली रूप में नहीं है बल्कि उसे उसके मालिक ने मॉडिफाइ करवा दिया है। शख्स ने कार में चार बड़े-बड़े टायर लगवा दिया है। इसके साथ ही उसके ब्रेक को भी बदल कर उसे 4X4 बना दिया है। कार में इतने बदलाव करवाने के बाद शख्स ने अपनी गाड़ी का नाम थार मिनी 4X4 रखा है। एक शख्स ने जब इसे देखा तो इसका वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है। मगर वीडियो में वो कार को ऑल्टो बता रहा है जिसे लोगों ने कमेंट करके सही किया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर anilrajput9426 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो तो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'थार का नया वैरिएंट।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चालान भी 4X4 कटेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- पक्का गुजराती है भाई। वहीं कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए बताया है कि यह ऑल्टो नहीं मारुति है।
ये भी पढ़ें-
डिवाइडर पर लड़की ने चढ़ा दी गाड़ी, शख्स ने Video बनाकर मारा ताना
कोई भी काम करना ही नहीं चाहता है यह आदमी, इसकी बातें सुन हैरान हो जाएंगे आप, देखें Video