Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पार्किंग में कार ढूंढने की जरूरत नहीं, गाड़ी खुद ही आपको खोज लेगी, मस्क ने Video शेयर कर दिखाया कैसे मुमकिन है ये

पार्किंग में कार ढूंढने की जरूरत नहीं, गाड़ी खुद ही आपको खोज लेगी, मस्क ने Video शेयर कर दिखाया कैसे मुमकिन है ये

अगर आपको भी पार्किंग में अपनी कार ढूंढने में दिक्कत होती है तो टेस्ला की गाड़ियों में आने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आपके लिए बड़ी फायदेमंद साबित हो सकती है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: September 24, 2024 23:38 IST
एलन मस्क- India TV Hindi
Image Source : PTI एलन मस्क

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अपनी गाड़ियों में एक नई फीचर जोड़ने जा रही है। जिसमें कार ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की मदद से खुद चलकर अपने मालिक के पास पहुंच जाएगी। इस बात का एलान कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने अपने X हैंडल से वीडियो के जरिए उदाहरण देते हुए किया है। ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे मस्क ने अपने पोस्ट में बताया कि वे टेस्ला की गाड़ियों में नए फीचर पर काम कर रहे हैं, जिसमें 'एक्चुअली स्मार्ट समन' फीचर के साथ टेस्ला कार कॉम्पलेक्स पार्किंग में से भी आपको खुद ढूंढ निकालेगी।' 

ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर में साबित हो सकता है मील का पत्थर

यानी कि अगर आपको भी पार्किंग में खड़ी अपनी कार ढूंढने में दिक्कत होती है तो यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आपके लिए ही है। उन्होंने आगे लिखा कि द समन और स्मार्ट समन फीचर के साथ टेस्ला कार अब कॉम्पलेक्स पार्किंग लॉट से निकल कर खुद कार मालिक को ढूंढ लेगी। इस फीचर के तहत टेस्ला कार पार्किंग एरिया के 39 फीट अंदर या बाहर आ-जा सकेगी। पर्सनल ड्राइव वे और पार्किंग एरिया जैसे परिचित और पूर्व अनुमानित क्षेत्रों के लिए इन खास फंक्शन्स को डिजाइन किया गया है। दरअसल, मस्क ने ड्राइवर AI के एक पोस्ट के जवाब में सोशल साइट X पर 'एक्चुअली स्मार्ट समन' से जुड़ा अपना यह पोस्ट शेयर किया है।

पोस्ट पर लोगों ने रखी अपनी राय

मस्क के इस पोस्ट के कमेंट में कई लोगों ने इस फीचर को मददगार बताया तो कई लोगों ने इस फीचर के साथ-साथ पूरे AI कॉन्सेप्ट को ही खतरा बताया। जहां एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा - मेरे पास तो इलेक्ट्रिक कार नहीं है, लेकिन अगर मुझे कभी इलेक्ट्रिक कार खरीदनी पड़ी तो मैं टेस्ला कार ही खरीदूँगा। दूसरे ने लिखा - अगर इस फीचर में अचानक से कोई गड़बड़ी आ गई तो यह कार न जाने कितने लोगों को कुचलकर निकल जाएगी फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा? तीसरे ने लिखा - AI ही इस धरती और कलयुग का अंत करेगा।

ये भी पढ़ें:

गैराज में गाड़ी लेने पहुंचा शख्स, घुसते ही मिल गया बिन बुलाया मेहमान, फिर आगे जो हुआ Video में देख लीजिए

ये कौन सी प्रैक्टिस चल रही डॉक्टर साहब! शराब, लड़की और पार्टी ऑल नाइट... मेडिकल कॉन्फ्रेंस के लिए जुटे डॉक्टरों का Video हुआ वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement