शिक्षक और डॉक्टर का पेशा ऐसा होता है जिसकी तुलना लोग भगवान से करते हैं। उसमें भी टीचर का पद एक ऐसा पद होता है जिसकी बराबरी किसी से नहीं की जा सकती। भगवान भी अपने शिक्षक के सम्मान में सिर झुकाते हैं। ऐसा सम्मानित पद जो इस दुनिया का भविष्य गढ़ता है। जो लोगों को शिक्षित कर समाज में रहना सिखाता है। अपने बच्चों को आदर्श बनाने के लिए शिक्षक अपनी हर जिम्मेदारियों को बड़ी शिद्दत से निभाता है।
बेटी ने शेयर किया भावुक कर देने वाला पोस्ट
ऐसे ही एक आदर्श शिक्षक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे उसकी बेटी सैंड्रा ए वेनेगास ने शेयर किया है। बेटी ने फोटो शेयर करते हुए एक कहानी भी लिखी है। जिसमें बताया गया है कि उसके पापा अपने आखिरी पलों में थे और वह उस वक्त भी अपनी जिम्मेदीरियों को निभा रहें थे। लड़की ने तस्वीर के साथ जो नोट शेयर किया है उसमें लिखा है- जब उसके पिता की सेहत बिगड़ी और उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल लाया जा रहा था, तब भी वह अपना लैपटॉप और चार्जर अस्पताल ले आए। ताकि बच्चों के असाइनमेंट चेक करके उन्हें ग्रेड दे सकें। सैंड्रा ने लिखा कि जैसे ही उनके पिता ने सारे असाइनमेंट की ग्रेडिंग पूरी की, स्टूडेंट्स के लिए उनका कमिटमेंट पूरा हो गया। इसके बाद उनके चेहरे पर सुकून की चमक आई और अगले ही दिन उसके पिता इस दुनिया से चले गए। सैंड्रा ने आगे लिखा कि एक टीचर अपने पेशे को इतना एक्स्ट्रा टाइम देता है, जिसका कई लोगों को एहसास भी नहीं होता। यहां तक कि महामारी के दौरान या स्वास्थ्य बिगड़ने के दौरान, शिक्षक अपने फर्ज को पूरा करने के बारे में चिंतित रहते हैं।
पोस्ट पढ़ने के बाद लोगों की आंखों में आ गए आंसू
सैंड्रा ए वेनेगास द्वारा अपने पापा की आखिरी तस्वीर और इमोशनल नोट को इंस्टाग्राम पर notcommonfacts नाम के पेज से शेयर किया गया है। फिलहाल ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में आप देख सकते हैं कि सैंड्रा के पिता एक अस्पताल में भर्ती हैं और वह अपने लैपटॉप पर काम कर रहे हैं। notcommonfacts नामक इंस्टाग्राम हैंडल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- सैंड्रा वेनेगास ने अस्पताल में अपने पिता के अंतिम पलों से पहले उनकी यह तस्वीर खींची थी। यह जानने के बावजूद कि वह इमरजेंसी रूम में जा रहे हैं, वह एक समर्पित शिक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए अपना लैपटॉप और चार्जर पैक करके ले आए। दुखद बात यह है कि अगले दिन उनका निधन हो गया। सैंड्रा ने ये पोस्ट अपने फेसबुक पर साल 2020 में शेयर किया था। इस पोस्ट को जितने लोगों ने भी पढ़ा उनकी आंखों में आंसू आ गए।
ये भी पढ़ें: