छत्तीसगढ़ के ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में एक छात्र और उसके शिक्षक गोविंदा के फेमस बॉलीवुड सॉन्ग 'यूपी वाला ठुमका लगाओ...' पर एक साथ डांस कर रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @iamadarshag नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 6 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।
टीचर-स्टूडेंट के डांस परफॉर्मेंस ने जीता लोगों का दिल
वीडियो की शुरुआत में छात्र डांस स्टेप्स दिखाते हुए नजर आ रहा है। जिसके बाद उसके शिक्षक उसे रोकते हैं, और फिर स्टेज पर उसके साथ पूरे जोश में अपने कदमों को पूरी तरह से छात्र के साथ तालमेल बिठाते हुए उसके साथ डांस करने लगते हैं। मैचिंग ब्लैक शर्ट और ट्राउजर पहने गुरु-चेले के इस जोड़ी ने स्टेज पर आग ही लगा दी। दोनों ने ना सिर्फ अपने आउटफिट को ट्विन किया, बल्कि हर डांस स्टेप को बखूबी निभाया, उनके डांस को देख वहां मौजूद हर एक शख्स ने तालियां बजाकर उनकी खूब तारीफ की। वीडियो में सबसे खास पल तब आता है जब टीचर ने परफॉर्मेंस के बीच में ब्लैक सनग्लासेस पहन लिए, जिससे वहां मौजूद क्राउड उत्साह से उन्हें चीयर करने लगी।
वीडियो देख तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे आप
वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में टीचर के शानदार डांस स्टेप्स की तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "टीचर ने वाकई कमाल कर दिया", जबकि दूसरे ने कहा, "एक ऐसा कॉलेज तो मैं भी डिजर्व करता हूं।" वहीं, कई यूजर्स टीचर के स्वैग की तारीफ किए बिना नहीं रह सके, एक अन्य यूजर ने कहा, "उन्होंने अपने डांस और स्वैग से पूरे शो का लाइमलाइट अपनी तरफ कर लिया।" एक और ने कहा कि आखिर गुरु, गुरु होता है और चेला, चेला ही होता है। इस टीचर-स्टूडेंट की जोड़ी के एक-एक ठुमके ने पूरे इंटरनेट का दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें:
अब तक जिंदा है यह मगरमच्छ, उम्र जानकर रह जाएंगे दंग, मशहूर टीवी होस्ट ने शेयर किया ये Video