Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. खाने के लिए प्लेट में परोसी गई थी सुशी फिश, अचानक लगी रेंगने, Video देख आंखों पर यकीन करना हुआ मुश्किल

खाने के लिए प्लेट में परोसी गई थी सुशी फिश, अचानक लगी रेंगने, Video देख आंखों पर यकीन करना हुआ मुश्किल

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक रेस्टोरेंट के अंदर प्लेट में परोसी गई सुशी फिश अचानक रेंगने लगती है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 11, 2024 19:03 IST, Updated : Nov 11, 2024 19:03 IST
प्लेट से निकलकर रेंगने लगी मछली
Image Source : SOCIAL MEDIA प्लेट से निकलकर रेंगने लगी मछली

कल्पना कीजिए कि आप किसी अच्छे से नॉन वेज रेस्टोरेन्ट में खाने के लिए गए हों। खाने के लिए प्लेट सजाकर आपके सामने रखी गई है और आप जैसे ही खाने जाएं वैसे ही आप देखें कि आपके प्लेट से निकलकर आपका आपकी डिश भागने लगी। कुछ ऐसा ही हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में। जहां खाने के लिए प्लेट में परोसी गई सुशी फिश अचानक से रेंगते हुए दिखने लगी। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। वीडियो को अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है।

प्लेट से बाहर निकल कर रेंगने लगी मछली

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रेस्टोरेंट में अच्छी तरह से मैरीनेट किए गए स्वादिष्ट सुशी फिश कस्टमर के सामने परोसा गया है। जिसे तिल और पत्तेदार टॉपिंग के साथ अच्छे से सजाया गया है। टेबल पर परोसी गई मछली को देख लोगों के मुंह से पानी टपकने ही लगेगा। लेकिन इस वीडियो में बहुत जल्द ही एक ड्रामेटिक मोड़ आता है और अचानक से सुशी फिश को प्लेट से बाहर निकल कर रेंगते हुए देखा जा सकता है। धीरे-धीरे मछली आगे की ओर बढ़ने लगती है। 

वीडियो देख लोग रह गए हैरान

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tarek.em नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। लोग वीडियो पर हैरानी भरे कमेंट करने लगे। कई लोगों को तो यह वीडियो असली ही नहीं लगा और उन्हें इसे देखने के बाद अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया। वहीं, कई लोगों ने जीव हत्या के खिलाफ बोलते हुए सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो को बैन करने की मांग की। जबकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को AI से एडिटेड और बहुत ही डरावना बताया।

ये भी पढ़ें:

शेर के बच्चों को मिली नई मां, महिला के साथ लिपटकर सोते दिखे, Video शेयर कर बताई शावकों की कहानी

Video: रील की सनक या शूटिंग! महिला ने साड़ी में लगाई आग, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि आफत में पड़ी जान

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail