
आजकल हर इंसान के हाथ में आपको स्मार्ट फोन देखने को मिल जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो आज के समय में हर कोई स्मार्ट फोन चलाता है और जो लोग स्मार्ट फोन चलाते हैं, उनका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना बहुत कॉमन है। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और वहां हर दिन कुछ समय भी बिताते होंगे। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के वीडियो और फोटो देखते होंगे जिसमें से कुछ वायरल कंटेंट भी निकलते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको हंसी आ जाएगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो लड़कियां साथ में चलते हुए कहीं जा रही हैं। वो एक स्टेप नीचे उतरती हैं और अपने दाहिनी तरफ मुड़ते हुए चलने लगते हैं। अचानक पता नहीं क्या होता है कि दोनों का पैर एक साथ फिसलता है और दोनों एक साथ नीचे गिर जाती हैं। दोनों जिस तरह से सिंक में नीचे गिरती हैं, उसी कारण से वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो देखने के बाद लोग भी रिएक्ट कर रहे हैं। मगर उससे पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एकदम सिंक में गिरी दोनों।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आज ग्रैविटी ओवरटाइम कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसकी तो उम्मीद नहीं थी। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं तो डूबा सनम, तुझे भी साथ लेकर डूबूंगा। वहीं कई अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
ये भी पढ़ें-
बेचारे गधे के साथ ये क्या कर दिया इसने, आप भी देखें वायरल हो रहा Video
प्रैंक के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं लोग, Video देख आपको भी आ जाएगा गुस्सा