
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है और यहां तमाम ऐसी चीजें देखने को मिल ही जाती है जो इंसान ने पहले नहीं देखी थी या फिर ऐसा कुछ देखने की कल्पना भी नहीं की थी। आपने अगर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर या फिर किसी एक प्लेटफॉर्म पर भी अपना अकाउंट बनाया हुआ है और एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई पोस्ट देखे ही होंगे। कभी वीडियो ने हैरान किया होगा तो कभी किसी फोटो को देखकर आप हैरान हुए होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की जो दुल्हन की तरह सजी हुई है उसके हाथ में गुटखा का पैकेट भी है। दुल्हन के पीछे एक लड़की भी नजर आती है। अब कैमरे में देखते हुए लड़की रील बनाती नजर आता है। वो परेश रावल के फेसम डायलॉग जिस पर मीम भी बनते हैं कि 'दवाई है, मेरी खोपड़ी में कितना टेंशन है तेरे को मालूम क्या, दवाई है रे' उसपर रील बना रही है। इसके लिए दुल्हन ने गुटखे को खाया हुआ है जिसे वो वीडियो में जीभ बाहर निकाल कर दिखाती भी है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर nishalove.cutie नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख 18 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेचारा दूल्हा कौन है रे इसका। दूसरे यूजर ने लिखा- इसके मुंह से बास आती थी इसलिए खाया है। वहीं कई अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को कमेंट में शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
इससे ज्यादा स्मार्ट चोरी आज तक नहीं देखी होगी, Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
ऐसा भाईचारा सेहत के साथ पैसे के लिए भी नुकसानदायक है, आप खुद देखें वायरल Video