बिहार के 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार परीक्षा को दो अलग-अलग शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी समिति ने कड़ कदम उठाए हैं। जैसे परीक्षा केंद्र में CCTV कैमरे लगवाए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान छात्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कोई भी छात्र परीक्षा केंद्र के भीतर स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच या फिर मैगनेटिक वॉच लेकर नहीं जा सकता है। अगर कोई छात्र इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसे परीक्षा से निष्कासित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच एक 12वीं का एक छात्र परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया।
छात्र पर आपको भी आ जाएगी दया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा जमीन पर बैठा हुआ है और उसके सामने शिक्षक या फिर अधिकारी खड़े मालूम होते हैं। सभी छात्र की मुट्ठी को खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही छात्र की मुट्ठी खुलती है उसमें से एक चिट निकलती है। छात्र के हाथ से चिट निकालने के बाद महिला अन्य अधिकारियों को कुछ निर्देश देती हुई दिखाई दे रही हैं। इसे बाद पूरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र टीचर और अधिकारियों से माफी मांगता हुआ और रोता हुआ दिखाई दे रहा है। छात्र को भी यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'छोड़ दीजिए मैम, मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।' छात्र शिक्षक से उसके खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'चीटिंग करते हुए पकड़ा गया विद्यार्थी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसे 12वीं फेल मूवी देखकर जाना चाहिए था, चीटिंग करना बुरी बात है। दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छे से पढ़ाई करनी थी ना।
ये भी पढ़ें-
होटल के परिसर में घूमते 'शेर' का Video हुआ वायरल, लोगों ने बताई वीडियो की पूरी सच्चाई