उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 78 में बने पॉश सोसायटी महागुन मॉडर्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पार्क में अपने पालतू कुत्ते के साथ टहल रही है। तभी कुछ आवारा कुत्ते उन दोनों पर हमला कर देते हैं। महिला बहुत ही मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागती है। इस दौरान आवारा कुत्ते काफी देर तक महिला का पीछा करते हैं और उसे काटने की कोशिश करते हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला ने अपने गोद में अपने पालतू कुत्ते को उठाकर दौड़ लगा रही है।
महिला और उसके पालतू कुत्ते पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, जान बचाकर भागी
जानकारी के अनुसार महिला अपने पालतू कुत्ते को लकर पार्क में टहलने गई थी। जहां पर महिला और उसके कुत्ते पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। महिला जैसे-तैसे अपने कुत्ते तो गोद में उठाकर वहां से भागती है। इस पूरे वीडियो को सोसायटी में ही रहने वाले किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कुछ लोगों ने कहा- आखिर क्यों लाखों, करोड़ों रुपए देने के बाद भी लोग असुरक्षित हैं।
आवारा कुत्तों के आतंक से लोग डर के मारे घर से नहीं निकल रहे
एक यूजर ने कमेंट कर कहा- लोग खुद को इन हाई सोसायटी में भी सुरक्षीत महसूस नहीं कर रहे हैं। वहीं, लोगों का कहना है कि इन कुत्तों के आतंक से हमारा घर से निकलना दुभर हो गया है। हमेशा उन्हें आवारा कुत्तों का डर सताते रहता है। पिछले दिनों में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जब आवारा कुत्तों ने लोगों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने इस मामले को लेकर सक्रियता दिखाई थी। प्राधिकरण ने यह नियम बनाया था कि अगर किसी का पालतू कुत्ता किसी दूसरे इसान को काट देता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन आवारा कुत्तों को लेकर अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है।
ये भी पढ़ें:
इस लड़की के पसीने से बना परफ्यूम, 1 बोतल की कीमत बहुतों के तनख्वाह बराबर