Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कपड़े पर लगे दाग-धब्बे 2 मिनट में हो गए साफ, शख्स ने घर पर ही बनाई ऐसी चीज कि सस्ते में हो गया काम

कपड़े पर लगे दाग-धब्बे 2 मिनट में हो गए साफ, शख्स ने घर पर ही बनाई ऐसी चीज कि सस्ते में हो गया काम

कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे अगर साफ नहीं हो रहे तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए और अपने कपड़ों को धोकर चमका दीजिए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 19, 2024 18:47 IST, Updated : Nov 19, 2024 18:47 IST
कपड़ा साफ करता शख्स
Image Source : SOCIAL MEDIA कपड़ा साफ करता शख्स

सोशल मीडिया पर डेली लाइफ हैक्स के अनगिनत वीडियो हर रोज वायरल होते रहते हैं। ऐसे वीडियो को लोग खूब शेयर भी करते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने लोगों को कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को जल्द ही मिटाने के लिए बहुत ही शानदार तरीका बताया। शख्स के इस वीडियो को देख कई लोगों का काम बहुत आसान हो गया। लोगों को शख्स का कपड़े धोने का यह आइडिया बहुत पसंद आया।

शख्स ने बताया कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को छुड़ाने का उपाय

जैसा कि शख्स ने अपने वीडियो में बहुत ही आसानी से कपड़ों में लगे जिद्दी दाग-धब्बों को मिटाने का तरीका बताया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स इस बात का यह दावा कर रहा है कि वह लोगों को ऐसा तरीका बताएगा, जिससे कपड़ों पर लगे पुराने से पुराने दाग-धब्बे मात्र दो मिनट में साफ हो जाएंगे। यह बताने के लिए शख्स सबसे पहले एक सफेद कलर का टी-शर्ट निकालता है जिस पर बहुत सारे दाग-धब्बे लगे हुए हैं। फिर वह एक मग में पानी में थोड़ी सी सर्फ घोल देता है और उसके बाद वह उस सर्फ वाले पानी में आधा नींबू का रस निचोड़कर डाल देता है। इतना सब कुछ डालने के बाद वह उस मग्गे में एक ENO का पैकेट भी घोल देता है। इसके बाद वह शख्स मग में डाली गई सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेता है। फिर वह उस सॉल्यूशन में दाग-धब्बे से भरी उस टी-शर्ट को डाल देता है। 

बिल्कुल चमचमाते हुए निकली साफ टी-शर्ट 

टी-शर्ट को मग्गे में डालने के कुछ सेकेंड बाद शख्स उसे निकाल कर धोना शुरू कर देता है। वह टी-शर्ट को थोड़ी देर तक रगड़ते हुए उसके दाग-धब्बे को निकालने लगता है। जब वह उस टी-शर्ट को अच्छी तरह से धो लेता है। तब वह उसे साफ पानी में डूबो देता है और उसे धो देता है। इतना सब कुछ करने के बाद टी-शर्ट बिल्कुल चमचमाते हुए साफ होकर निकलती है। इस लाइफ हैक वाले वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @healthTip_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे हजारों लोगों ने देखा है।

ये भी पढ़ें:

'ये काम छोड़ दो भाई', जब स्कैमर ने ठगी के लिए पुलिस को ही कर दिया कॉल, आगे जो हुआ Video में देखें

गजब की क्रिएटिविटी! लकड़ी पर बनाई ऐसी कलाकृति कि एक साथ नजर आने लगे भारत के 4 फेमस टीचर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement