Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: दिवाली पर बेटे ने मां को गिफ्ट किया नया iPhone 15, पिछले 4 साल से यूज कर रही थीं टूटा हुआ फोन

VIDEO: दिवाली पर बेटे ने मां को गिफ्ट किया नया iPhone 15, पिछले 4 साल से यूज कर रही थीं टूटा हुआ फोन

सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बेटे ने अपनी मां को दिवाली के अवसर पर एक नया iPhone गिफ्ट किया। यह देख उसकी मां के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 31, 2024 18:09 IST, Updated : Oct 31, 2024 18:09 IST
मां को iPhone गिफ्ट करता हुआ बेटा
Image Source : SOCIAL MEDIA मां को iPhone गिफ्ट करता हुआ बेटा

दुनिया के हर एक बेटे की यह ख्वाहिश होती है कि वह अपने मां-बाप को दुनिया की सारी खुशियां दे पाए। इसके लिए लड़के अपने सपने, मस्ती और अपनी उफनती जवानी को दफन कर अपने मां-बाप की खुशियों के लिए जीना शुरू कर देते हैं। कड़ी मेहनत करके घर में पैसा ले आते हैं और उन पैसों से अपने मां-बाप के लिए उन सारी खुशियों को खरीदने की कोशिश करते हैं और आखिरकार उन्हें खरीद कर ही दम लेते हैं। ऐसी ही खुशियां बांटने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक बेटे ने इस दिवाली पर अपनी मां को बेहद ही खास तोहफा दिया। अपने बेटे की तरफ से मिले इस तोहफे को लेकर मां इतनी खुश हुई कि उसने अपने जिगर के टुकड़े को गले से लगा लिया। 

दिवाली पर बेटे ने मां को गिफ्ट किया नया iPhone 15

वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपनी मां के हाथों में नया iPhone 15 रख देता है। जिसे देख उसकी मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और वह तुरंत उठकर अपने बेटे को गले से लगा ली और उसे इस तोहफे के लिए धन्यवाद दिया। बेटे ने इस खुशी के लम्हे को अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। जिसमें उसने बताया कि उसकी मां पिछले चार साल से एक पुराना Redmi का फोन इस्तेमाल कर रही थीं, जो अब अपने आखिरी दिनों में था। उसने हमेशा से अपनी मां को एक नया iPhone गिफ्ट करने का सपना देखा था, जो इस दिवाली सच हो गया। 

दिल छू लेने वाले इस वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल इस वीडियो को करीब 5 लाख लोगों ने देखा और 6400 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कई लोगों ने इस वीडियो पर दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाएं भी दी है। जहां एक यूजर ने बताया कि उसने अपनी मां को 10 साल पहले दिवाली पर Nokia Lumia 720 गिफ्ट किया था। यूजर ने बताया कि जब उसने अपनी मां का रिएक्शन देखा तो उसकी आंखों में खुशी के आँसू छलक पड़े। दूसरे ने लिखा - हमें अपनी जेनरेशन पर पूरा नाज है। तुम्हारी तरह ही सारे लड़के अपने मां-बाप को खुश रखने का अपना सपना पूरा कर सकें।  

ये भी पढ़ें:

Video: दिवाली पर अंकल घर के बाहर जला रहे थे पटाखे, पालतू कुत्ता जल रहा पटाखा मुंह में दबाए घर ले आया

Video: दिवाली के दिन दो हॉस्टल में छिड़ गई जंग, छात्रों ने एक-दूसरे पर खूब दागे रॉकेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement