
आज के समय में आपको हर इंसान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएगा। कुछ लोगों को छोड़कर हर कोई आपको किसी ने किसी प्लेटफॉर्म पर दिख जाएगा। बच्चे हों या फिर बूढ़े, हर कोई सोशल मीडिया पर है, आप भी होंगे ही। अगर ऐसा है तो फिर दुनिया की अच्छी चीजों को तो सोशल मीडिया पर देखते ही होंगे मगर साथ में आपको लोगों के ड्रामे और तमाशे भी सोशल मीडिया पर नजर आते होंगे। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ड्रामा देखने को मिल रहा है जो किसी आशिक ने किया है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से एक ही तरह की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और आप जब उन फोटो को देखेंगे तो आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे और कहेंगे कि ऐसा जनरेशन के लिए ग्लेशियर और पर्यावरण को बचाऊं। आइए आपको बताते हैं कि वायरल फोटो में क्या नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
अभी सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आपसे जब कोई नाराज होता होगा तो आप उससे मिलकर सॉरी बोलते होंगे या फिर आप कॉल करके, मैसेज करके अपने किए के लिए माफी मांगते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी इसके लिए दीवारों पर पोस्टर लगवाया है। अभी जो फोटो वायरल हो रही हैं उसमें नजर आ रहा है कि दीवारों पर पोस्टर लगे हुए हैं। उन पोस्टर्स पर 'Sorry Bubu' लिखा हुआ है और साथ में नीचे गिहलरी, हार्ट, इमोशनल इमोजी, कुत्ते की फोटो बनी हुई है। इन पोस्टर्स को किसने लगाया है, क्यों लगाया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है मगर अभी फोटो काफी वायरल हो रही हैं।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @champaranwala नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आजकल के आशिकों को क्या ही कहा जाए। किसी की बाबू गुस्सा हो गई है तो उसने UP के नोएडा से लेकर मेरठ की मुख्य दीवारों पर सॉरी बुबु (Sorry BuBu) के पोस्टर लगा दिए हैं और जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ लोग बोल रहे हैं कि प्यार का मामला है तो कुछ का कहना है कि किसी ने शरारत की है।' कैप्शन में यह भी दावा किया है कि देखने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपित की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं फोटो देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- भाई निब्बा-निब्बी होंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- आशिकों का यही हाल है। तीसरे यूजर ने लिखा- आजकल के बाबू सोना कुछ भी कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- गजब का आशिक था कोई।
ये भी पढ़ें-
गर्लफ्रेंड के कहने पर लड़के ने महाकुंभ में शुरू किया दातुन का बिजनेस, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान
दीदी के दिमाग तो दंडवत प्रणाम है, Video देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे