आप जब भी सोशल मीडिया पर नजर घूमाते होंगे, कहीं ना कहीं अमेरिकन सोशल मीडिया स्टार स्पीड से जुड़ा कोई ना कोई वीडियो आपको मिल ही जाता होगा। अब एक बार फिर स्पीड सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लेकिन इस बार उनका क्रिकेट खेलने या फिर कोई अतरंगी हरकत करते हुए वीडियो वायरल नहीं हुआ है। इस बार उन्होंने मानवता का एक मिशाल पेश किया है। मुंबई में एक जरूरतमंद परिवार की आर्थिक मदद की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पीड कुछ पैसे देकर एक महिला की मदद करते हैं। इसके बाद महिला के आंखों से आंसू निकल आते हैं। वीडियो में स्पीड महिला को चुप कराते हुए भी दिखाई देते हैं।
सोशल मीडिया पर बने हीरो
स्पीड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'Speed ने हाल ही में भारत की सड़कों पर रहने वाले एक परिवार को पैसे दिए जिन्हे इसकी काफी जरूरत थी। यह इस बात का एक अच्छा उदाहरण है कि कैसे आप अपनी पैसे का उपयोग अच्छे के लिए कर सकते हैं।' इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस व्यक्ति के लिए मेरे मन में रिस्पेक्ट बढ़ गई। तो वहीं दूसरे यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- HUMAN।
यहां देखिए वायरल वीडियो
कौन है स्पीड?
डेरेन वॉटकिंग्स जूनियर के रूप में जन्म लिए IShowSpeed एक अमेरिकी YouTuber, गायक, रैपर और स्ट्रीमर हैं। वे यूट्यूब पर अपनी लाइव स्ट्रीम के कारण इतने फेमस हुए। स्पीड लाइव स्ट्रीम के दौरान ज्यादातर FIFA, Fortnite और Roblox जैसे गेम खेलते हैं। डेरेन ने 2017 में अपना यूट्यूब चैनल IShowSpeed शुरू किया और रातों-रात सोशल मीडिया सेनसेशन बन गए। उनकी लाइव स्ट्रीम के कई क्लिप समय-समय पर वायरल होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें-
आपका लाखों कमाने का सपना अब होगा पूरा, भाई ने सुझाया बिजनेस का शानदार आईडिया, क्या आपने देखा?
देख लो इसे कहते हैं फिटनेस, बुढ़ापे में ऐसा करतब करना हर किसी के बस की बात नहीं