AI के इस जमाने में जो कुछ हम सोच भी नहीं सकते, वह AI कर के दिखा रहा है। क्या आपने कभी सोचा कि पेरिस ओलंपिक में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भारत की ओर से हिस्सा लेने पहुंच गए तो वे किन खेलों में हिस्सा लेकर मेडल ले आएंगे। शायद ही आपने सोचा होगा लेकिन इंस्टाग्राम पर @sahixd नाम के AI Image क्रिएटर ने कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली तस्वीरें बनाई है। चलिए आइए आपको दिखाते हैं उन बेहतरीन तस्वीरों को, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अगर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेते तो वे किन खेलों में भाग लेते। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आर्टिस्ट ने कैप्शन में लिखा- पैरेलल (समानांतर) यूनिवर्स में ओलंपिक खेलों की कल्पना। वे निश्चित रूप से गोल्ड लाएंगे।
डॉली चायवाला
अगर डॉली चायवाला पेरिस ओलंपिक में जाते तो वे रनिंग (एथलेटिक्स) में हिस्सा लेते। तस्वीर में डॉली को हाथ में चाय की केतली लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
दीपक कलाल
दीपक कलाल को AI ने शूटिंग कंपटीशन में हिस्सा लेते दिखाया है। जिसे तुर्किये के फेमस निशानेबाज की तरह ही दिखाया गया है।
ऑरी
फिल्मी सितारों की पार्टियों में धूम मचाने वाली ऑरी अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उन्हें AI ने पेरिस ओलंपिक में रेस्लर के तौर पर दिखाया है।
वड़ापाव गर्ल
वड़ा पॉव गर्ल को AI ने बैडमिंटन प्लेयर के तौर पर दिखाया है। तस्वीर में वह एक हाथ में बैडमिंटन तो दूसरी हाथ में शटल कॉक की जगह पर वड़ापाव लिए नजर आ रही हैं।
एंग्री कचौरी वाला
इंस्टाग्राम पर @angrykachoribala नाम से पॉपुलर हलवाई को AI ने गोल्फ खेलते दिखाया है।
दुर्गेश नाई
इंटरनेट सेंशेसन दुर्गेश नाई को AI ने रनर के तौर पर दिखाया है।
बाबा का ढाबा
एक समय में बाबा का ढाबा वाला शख्स इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। AI ने इस बाबा को जैवलिन थ्रो करते दिखाया है।
उल्हास कामठे
सोशल मीडिया स्टार उल्हास कामठे को ओलंपिक में स्विमर के तौर पर दिखाया गया है। वे स्विमिंग पूल में बैठकर चिकन खाते दिख रहे हैं।
ये लड़का हाल में ही इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इस लड़के को तीरंदाज के तौर पर AI ने दर्शाया है।
ये भी पढ़ें:
अगर Olympics में जाते Superheroes तो कौन किस गेम में लाता मेडल