Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: पहाड़ों पर मस्ती करते दिखे हिम तेंदुए, बर्फीली वादियों में दिखा अब तक का सबसे खूबसूरत नजारा

Video: पहाड़ों पर मस्ती करते दिखे हिम तेंदुए, बर्फीली वादियों में दिखा अब तक का सबसे खूबसूरत नजारा

लद्दाख के जांस्कर वैली से एक बेहद ही मनमोहक नजारा सामने आया है। जहां दो हिम तेंदुओं को बर्फ की चादर से लिपटी पहाड़ी पर उछलते-कूदते देखा गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 07, 2025 23:12 IST, Updated : Jan 07, 2025 23:12 IST
बर्फीली घाटियों में उछल-कूद करते हिम तेंदुए
Image Source : SOCIAL MEDIA बर्फीली घाटियों में उछल-कूद करते हिम तेंदुए

हिमालय की बर्फीली चोटियों पर रहने वाले हिम तेंदुओं की मस्ती भरा ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में तेंदुए बर्फ से ढके पहाड़ों पर उछलते-कूदते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है। जिसमें कैप्शन के जरिए उन्होंने बताया कि यह नजारा लद्दाख के बर्फ से ढके ज़ांस्कर क्षेत्र का है। जहां दो हिम तेंदुओं का चंचल अंदाज में मस्ती करते हुए एक दिलचस्प वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। इस वीडियो को मूल रूप से टूर ऑपरेटर ताशी त्सावांग ने कैप्चर किया था। फिलहाल ये सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। वीडियो में हिम तेंदुओं की यह झलक अपने आप में बेहद ही दुर्लभ और मनमोहक है।

लोगों ने बताया अब तक का सबसे खूबसूरत नजारा

IAS सुप्रिया साहू ने इस नजारे को बर्फीली वादियों में दिखे अब तक का सबसे खूबसूरत नजारा बताया। वीडियो में इन हिम तेंदुओं को बर्फ से लदी ज़ांस्कर घाटी में दौड़ते और छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है। उन्हें देख ऐसा लग रहा जैसे वे बर्फ पर खेल रहे हों और इस खुशनुमा मौसम में बर्फबारी का खुल कर मजा ले रहे हों। हिम तेंदुओं के इस वायरल वीडियो को देख इंटरनेट की जनता हैरान है। लोगों ने तेंदुए के इस वीडियो पर खूब जमकर अपना प्यार लुटाया। लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर इस नजारे की खूब तारीफ की। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - "जांस्कर किसी स्वर्ग से कम नहीं है।" दूसरे ने लिखा-  "बर्फ में खेलते तेंदुओं का दुर्लभ वीडियो देख आंखें तृप्त हो गईं।"

ये भी पढ़ें:

Video: बारात में उड़ाए जा रहे थे नोट, मोहल्ले वालों के हो गए मजे ही मजे, जमकर लूटे पैसे

अरे मान जाओ चचा! सांप से आंखें चार कर रहे थे अंकल, अगले ही पल नागराज ने आंखों पर दे दिया KISS, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement