
कभी-कभी सोशल मीडिया पर हमें कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं। जिन्हें देख लोगों के होश ही उड़ जाते हैं। ऐसे नजारों को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है। लोग यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या हकीकत में ऐसा हुआ है या फिर ये किसी फिल्म का सीन है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स को अपनी बाइक पर फर्राटे भरते हुए देखा जा सकता है।
सड़क पर दिखा रियल घोस्ट राइडर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने हेलमेट की जगह कंकाल की खोपड़ी पहनी हुई है। वहीं उसकी पीठ पर आग की लपटें उठ रहीं हैं। ऐसे में यह नजारा देख लोग बुरी तरह डर गए। वीडियो में शख्स को रात के समय कुछ अजीब पोशाक पहने बाइक दौड़ाते हुए देखा जा सकता है। यह देख पीछे चल रहा एक कार सवार उसका वीडियो बनाने लगता है। जब कार सवार उस शख्स के पास पहुंचता है तो डर के मारे उसके प्राण ही सूख जाते हैं। कार सवार देखता है कि बाइक पर एक शख्स ने हेलमेट की जगह कंकाल की खोपड़ी पहने हुए है और उसके जैकेट में पीछे की तरफ आग लगी हुई है।
जो देखने में बिल्कुल हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर के हीरो जैसा लग रहा है।
हैरान कर देने वाला यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर @DamnThatsInter नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। जबकि वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपने भयावह अनुभवों को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: