आपने दुकानों पर उधार मांगने वाले साइन बोर्ड तो देखे ही होंगे। जिन ग्राहकों को उधार पर सामान खरीदने की आदत होती है। दुकान मालिक भी इन ग्राहकों से बचने के लिए उधार के साइन बोर्ड लगा देते हैं। दुकानदार ऐसे साइन बोर्ड भी लगाते हैं कि बोर्ड को देखकर ही उधार सामान खरीदने वाले को शर्म आना लाजमी है। जैसे उधार मांगकर शर्मिंदा न करे। ऐसे साइन बोर्ड आमतौर पर लगाए जाते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर उधारी सामान खरीदारी करने वाले शर्म के मारे कुछ नहीं कह पाएंगे।
उधार लेने से दस बार सोचेंगे
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दुकानदार ने अपनी दुकान पर ऐसा साइनबोर्ड लगा रखा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे लोग भी किसी भी सूरत में उधार नहीं मांग सकते। दुकानदार ने अपनी दुकान में जो बोर्ड लगा रखा है, उस पर लिखा है कि लोगों को 80-90 साल के लिए ही कर्ज दिया जाएगा। वो भी उनके माता-पिता से पूछकर। वहीं वीडियो में आप सुनेंगे कि युवक भी यही बात कहता है। यह देख वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं।
'भाई सीधा मना कर दो'
इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि उधार लेने का पहला नियम। वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, वीडियो को एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं, 200 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है। वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स वीडियो पर खूब मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अपने माता-पिता से पूछने के लिए उन्हें अपने माता-पिता के पास जाना होगा। एक यूजर ने लिखा कि भाई सीधे मना कर दो।