Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. खेत की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, Video देख सहमे लोग

खेत की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, Video देख सहमे लोग

खेत की रखवाली करने गए एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो खेत में स्थित वेयर हाउस में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 26, 2024 21:33 IST, Updated : Nov 26, 2024 21:33 IST
खेत की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ का हमला
Image Source : SOCIAL MEDIA खेत की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ का हमला

बाघ को देखते ही इंसान डरकर कोसों दूर भाग जाता है। अगर कोई भी इसके सामने आ गया तो समझिए अगले ही पल वह बाघ का शिकार बन जाएगा। ऐसी भयानक परिस्थिति में अगर कोई फंस जाए तो सोचिए क्या होगा। कुछ ऐसी ही स्थिति में खेत की रखवाली कर रहा एक किसान फंस गया। जिसके बाद जो हुआ वह देख लोगों के तो रोंगटे खड़े हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। 

किसान पर बाघ ने किया हमला

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक किसान अपने खेत की रखवाली करने के लिए अपने वेयर हाउस में मौजूद है। वेयर हाउस के चारों तरफ आनाज रखा गया है। जिसकी रखवाली वह किसान कर रहा है। वेयर हाउस खेत के बीचोबीच बना हुआ है और उसे लोहे के गेट से फेंसिंग किया गया है। किसान अपनी फसल की देखभाल कर ही रहा था कि अचानक से वहां पर एक बाघ आ गया और वह किसान पर हमला बोल दिया। बाघ किसान पर हमला करने के लिए जैसे ही लपका कि बीच में वह लोहे की फेंसिंग वाला गेट आ गया। जिससे वह बाघ टकरा गया और किसान पर हमला करने के बजाय वह वहां से वापस लौट गया।

घटना CCTV में हुई कैद

हमले का यह वीडियो वेयर हाउस में लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना चीन के उत्तरी हिस्से में मौजूद हेइलोंगजियांग प्रांत की बताई जा रही है। जहां एक किसान अपने खेत की रखवाली कर रहा था। उसी वक्त उस पर एक जंगली साइबेरियन टाइगर ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह घटना तब घटी जब किसान अपने खेत में काम कर रहा था और अचानक ही पास के जंगल से निकलकर एक साइबेरियन टाइगर उसके खेत में आ धमका और किसान पर हमला कर दिया। लेकिन लोहे के गेट ने किसान की जान बचा ली। वीडियो में किसान को वहां से भागते हुए और खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाते नजर आया।

वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ShanghaiEye नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। वहीं तमाम लोगों ने इस वीडियो को रिपोस्ट भी किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों की सांसे अटक गईं। लोग कमेंट कर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - जाके राखो साइयां मार सके ना कोय...। दूसरे ने लिखा - जब मौत आती है तब कोई नहीं बच पाता। किसान बड़ी किस्मत वाला है जो बच गया।

ये भी पढ़ें:

विदेशी महिला देख खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए ताऊ, फोटो खिंचवाते वक्त कर डाली गंदी हरकत, Video हुआ वायरल

VIDEO: फायर शॉट लगा रहा था शख्स, पेग गिरने के चलते लगी आग, मुंह से लेकर छाती तक झुलसा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement