Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. किचन तक पहुंच गया शेर, दहाड़ सुन कांप गया पूरा इलाका, देखें Video

किचन तक पहुंच गया शेर, दहाड़ सुन कांप गया पूरा इलाका, देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शेर घर के काफी करीब आ गया है। यहां तक की वह किचन के नजदिक पहुंच गया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 12, 2023 13:55 IST, Updated : Mar 12, 2023 13:55 IST
किचन तक पहुंच गया शेर।
Image Source : YOU TUBE किचन तक पहुंच गया शेर।

शेर को अक्सर हम चिड़ियाघर में, जंगल में और नेशनल पार्क में देखते हैं। उनहें देखने के लिए लोग जंगल सफारी करते हैं। उनके करीब जाकर फोटो खींचवाने की कोशिश करते हैं। ये खूंखार जानवर कभी भी ऐसे में लोगों पर हमला नहीं करते। लेकिन तब क्या होगा जब आप अकेले घर में बंद हो और आपके घर के दहलीज पर शेर खड़ा हो। शेर को आप अपने किचन के पास गुर्राते हुए देख रहे हो। ऐसा ही एक वीडियो Youtube पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 

किचन तक पहुंच गया शेर

इस वीडियो को Youtube पर @MaasaiSightings चैनल ने अपलोड किया है। ये चैनल अक्सर वाइल्ड लाइफ के वीडियो को शेयर करता रहता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर घर के बिल्कुल करीब आ गया है और वह किचन तक पहुंच गया है। किचन में कुछ लोग मौजूद भी हैं और उन्हें देखकर शेर को गुस्सा आ रहा है। शेर उन्हें देख कर गुर्रा रहा है। एक शख्स इस घटना का वीडियो किचन के अंदर से ही अपने कैमरे में कैद कर रहा है। शेर लोगों को अपना शिकार समझ रहा है और वह उनके घर से बाहर निकलने का इंतजार करता है। इसके लिए वह 3-4 बार दहाड़ता भी है लेकिन घर से बाहर निकने की हिम्मत किसी की नहीं होती। जब शेर इंतजार करते-करते थक जाता है तो वह वहां से वापस चला जाता है।

शेर का जाने का किया इंतजार, सभी लोग सुरक्षित निकले

इस वीडियो को साउथ अफ्रीका के सोमखंड विलेज रिजर्व का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग जंगल सफारी के लिए गए हुए थे और एक कैंप में रूके हुए थे। सफारी करने गए लोगों को नहीं पता था कि यहां शेर भी आ सकता है क्योंकि आमतौर पर शेर इमारतों के नजदिक कभी नहीं जातें। सुबह का वक्त था तो उनका गाइड किचन में कॉफी बनाने के लिए गया। तभी उनलोगों की नजर एक शेर पर गई जो घर के बाहर टहल रहा था फिर शेर ने भी किचन में मौजूद लोगों को देख लिया। शेर को देख लोगों की हालत खराब हो गई। वीडियो को देख ऐसा लग रहा कि गाइड एक ट्रेनर भी है जो शेर के आने पर घबराया नहीं और शेर के जाने का इंतजार करते रहा। करीब 45 मिनट तक शेर उनलोगों के आस-पास रहा और इतने देर में गाइड ने कॉफी बनाई और पी भी ली लेकिन डरकर कोई भी गलत कदम नहीं उठाया। गाइड ने खुद के साथ-साथ कैंप करने आए लोगों को भी वहां से निकालने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें:

इस ताले को खोलने का सही कोड क्या है? IAS अफसर ने लोगों से पूछा दिमाग घुमाने वाला सवाल

पुरूषों के कपड़ों से उब गया था शख्स, अब स्कर्ट और हाई हिल्स पहनकर घूमता है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail