Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. गांव में 8 शेर एक साथ घूमते हुए दिखे, गलियों में शिकार के लिए लगा रहे थे चक्कर, देखें ये Video

गांव में 8 शेर एक साथ घूमते हुए दिखे, गलियों में शिकार के लिए लगा रहे थे चक्कर, देखें ये Video

गुजरात के एक गांव में 8 शेर एक साथ एक गली में घूमते हुए नजर आए। शेरों का यह वीडियो गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: February 19, 2023 12:16 IST
गांव की गलियों में घूमते हुए शेर।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गांव की गलियों में घूमते हुए शेर।

गुजरात के अमरेली को एक गांव की गली में 8 शेर एक साथ घूमते हुए नजर आएं। शेरों का यह वीडियो गली में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि शेरों ने किसी जानवर या इंसान पर हमला नहीं किया है। लेकिन शेरों के गली में आ जाने से पूरे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि ये शेर शिकार ढूंढने जंगल से निकल कर गांव में आ गए हैं। फिलहाल तो शेर गांव से चले गए हैं लेकिन ये फिर से गांव में आ सकते हैं। इनके गांव में दोबारा आने की वजह से लोगों की जान खतरे में है। 

एक गली में एक साथ 8 शेर घूमते नजर आए

वायरल हो रहा यह वीडियो अमरेली के राजूला के रामपर गांव का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि CCTV  में गांव की गलियों में 8 शेर एक साथ घूमते हुए रिकॉर्ड हुए हैं। शेर शिकार के लिए गांव की गलियों में चक्कर लगा रहे थे लेकिन जब उन्हें वहां कुछ नहीं मिला तो वह वहां से चले गए। सुबह होने पर गांव में शेरों के घुसने की यह खबर आग की तरह फैल गई। खबर को सुनते ही गांव वालों के रोंगटे खड़े हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि शेर भले ही अभी चले गए हों लेकिन उनके वापस आने का खतरा अभी भी है। ऐसे में ग्रामीण अपनी सुरक्षी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Prithvi Shaw संग विवादों में आई सपना गिल हैं बेहद Hot, दिवाना बना देंगी ये Pics

शख्स ने शैंपू लगाकर किंग कोबरा को नहलाया, देखें इस खुराफाती इंसान का Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement