Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. गोपाल जी का लड़का और शर्मा जी की लड़की की शादी का कार्ड हुआ वायरल, छपवाने वाले की क्रिएटिविटी को शत शत नमन

गोपाल जी का लड़का और शर्मा जी की लड़की की शादी का कार्ड हुआ वायरल, छपवाने वाले की क्रिएटिविटी को शत शत नमन

शादी के कार्ड पर इस तरह की क्रिएटिविटी आपने आज तक नहीं देखी होगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस क्रिएटिव शादी के कार्ड को देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 12, 2024 18:58 IST, Updated : Dec 12, 2024 19:00 IST
शादी का कार्ड- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA शादी का कार्ड

शादी के इस सीजन में एक नया ट्रेंड जो चला है, वह क्रिएटिव तरीके से कार्ड छपवाने का है। जहां लोग अपने कार्ड को क्रिएटिव बनाने के लिए अपने लोकल बोल-चाल की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं, कई लोग तो अपनी शादी के कार्ड में अपने दिल की बात ही लिखे दे रहे हैं। अब इस कार्ड को ही देख लीजिए, जिसे छपवाने वाले ने अपने दिल की सारी बातें इस कार्ड में लिख दी है। कार्ड को कुछ ऐसे छपवाया गया है कि कार्ड देखने वालों की देखते ही हंसी छूट जाएगी। शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।

Related Stories

मेहमानों से दूल्हा-दुल्हन का ऐसे कराया गया परिचय 

शादी के कार्ड का हर एक शब्द बहुत ही मजेदार तरीके से लिखा गया है और तो और दिल की सारी भड़ास उस कार्ड पर निकाली गई है। कार्ड पर अगर आप नजर फेरेंगे तो आपको सबसे पहले पेज पर सबसे ऊपर लिखा मिलेगा कि, "हमारे शादी में आपका आना जरूरी है, क्योंकि आप नहीं आए तो हमारी शादी में खाने की बुराई कौन करेगा?" नीचे दूल्हे और दुल्हन के नाम के बदले शर्मा जी की लड़की और गोपाल जी का लड़का लिखा हुआ है। साथ में उनका परिचय देते हुए लिखा गया है कि शर्मा जी की लड़की पढ़ाई में बहुत तेज है। वहीं, गोपाल जी का लड़का B.Tech करने के बाद दुकान संभालता है।"

शादी में बुलाने का यह तरीका गजब का है

कार्ड पर शादी की तारीख 05 जनवरी 2025 लिखा हुआ है। साथ में ये भी लिखा है कि इस शुभ दिन को तीन पंडितों ने चुना है और इस दिन टिंकू के एग्जाम भी खत्म हो रहे हैं। शादी के वेन्यू पर लिखा है- जहां पिछले साल दूबे जी का रिटायरमेंट था। ढूंढने के लिए वहीं गेट मिलेगा जो हर जगह सेम दिखता है। कार्ड के अगले पेज पर लिखा है- "शादी हो गई अब बारी है बुआ और फुफा जी के क्लेस का।" आगे लिखा है- "शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ है। रिसेप्शन का ड्रामा देखने जरूर आएं।" वैसे कार्ड पर मेहमानों के लिए टाइम साढ़े 7 बजे लिखा गया लेकिन उसके नीचे एक लाइन लिखा गया है, जिसमें लिखा है- हम खुद साढ़े 8 बजे आएंगे। 

रिसेप्शन पर आने वाले मेहमानों के लिए जरूरी गाइडलाइन्स

रिसेप्शन के लिए परिवार के लोगों ने कुछ गाइडलाइन्स भी जारी किया है। जिसमें साफ-साफ लिखा है कि, "प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें, इतना महंगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है।" दूसरी हिदायत यह दी गई है कि, "फूफा जी से जरूर मिलकर जाएं वरना उनका मुंह गोलगप्पे की तरह फूल जाता है।" आगे एक और चेतावनी लिखी गई है और उसमें लिखा है- "खाना खा के जाना लेकिन सिर्फ एक बार क्योंकि 2000 रुपए की एक प्लेट पड़ी है।"

कार्ड पर परिवार ने मेहमानों के लिए लिखी अर्जी

कार्ड के सबसे अंतिम पेज पर आभार व्यक्त किया गया है। जिसमें लिखा गया है- "RSVP - रिश्तेदार सारे वहीं पकाऊ", उसके नीचे लिखा है- "मम्मी-पापा, माड्या यही भरेंगे इसलिए उनका नाम सबसे ऊपर लिखा है।" आगे लिखा है- बुआ-फूफा जी - "इन हाउस क्लेस एक्सपर्ट" फिर लिखा है- "शैतान बच्चे, जो स्टेज पर जाकर फोटो बिगाड़ते हैं।"  कार्ड के सबसे अंत में एक अर्जी भी लिखी गई है जिसमें लिखा है- "गिफ्ट्स लेकर ना आएं, सिर्फ गूगल पे और कैश देने की कोशिश करें। हमें पहले से ही 7 डिनर सेट्स और 20 फोटो फ्रेम मिल चुके हैं।"

नहीं देखा होगा शादी का ऐसा कार्ड

शादी के इस कार्ड को देखने के बाद हम ये बात दावे के साथ कह सकते हैं कि आपने अभी तक ऐसा कार्ड तो नहीं ही देखा होगा। जहां परिवार वालों ने अपने दिल की सारी बातों को उडेल कर रख दी हो। जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी रोके ना रुके। वैसे इस कार्ड को सोशल साइट एक्स पर @DoctorAjayita नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक करीब तीन लाख लोगों ने देखा और ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

अब तक नहीं देखा होगा इतना मजेदार प्रोटेस्ट, 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस कर बांग्लादेशी छात्रों ने जताया विरोध

रील बनाने का ऐसा जुनून कि भूल बैठी अपनी बेटी, जरा भी देर होती तो पड़ जाते लेने के देने, Video देख पता चलेगा मामला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement