शरीरिक स्वास्थय के लिए शहद के बहुत सारे फायदे हैं। ये फायदे तभी मिल सकते हैं जब आपका शहद असली हो। नहीं तो आजकल शहद के नाम पर बाजार में चीनी से बनाया गया नकली शहद भी मिल रहा है। जिसे खाने से फायदा तो नहीं बल्कि नुकसान बहुत ज्यादा है। अब ऐसे में कौन सा शहद असली है और कौन सा नकली। इसकी पहचान कर पाना आम लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है। लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है। जिसमें एक शख्स असली और नकली शहद को पहचानने का तरीका बता रहा है। वीडियो देखने के बाद आप भी आसानी से असली और नकली शहद में फर्क पता कर पाएंगे, तो जल्दी से देख डालिए इस वीडियो को और कमेंट कर अपने अनुभव के बारे में हमें जरूर बताइए।
शहद की शुद्धता पता करने का वीडियो हो रहा वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स शहद की शुद्धता पता करने का एक शानदार तरीका बताते नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स शहद की एक बूंद खरीददार की टी-शर्ट पर लगाता है और लगाने के बाद वह शख्स तुरंत ही उसे अपने हाथ से हटा देता है। ऐसे में आप देखेंगे कि टी-शर्ट बिलकुल साफ हो जाती है। उस पर शहद का कोई नामो-निशान नहीं रहता। शहद बेचने वाला शख्स बताता है कि अगर शहद असली होगा तो कपड़े पर उसका कोई निशान नहीं लगेगा, जबकि जो शहद नकली होगा तो वह कपड़े पर चिपक जाएगा। शहद की पहचान समझाने वाले इस वीडियो को लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं। साथ ही साथ यूजर्स इस वीडियो पर अपने अनुभवों को भी शेयर कर रहे हैं।
लोगों ने वीडियो पर कए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर foody_rahul_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - "असली शहद की पहचान, टी-शर्ट पर हनी टेस्ट।" वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की तो बाढ़ सी आ गई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - आजकल जहर को छोड़कर सबकुछ नकली मिलने लगा है। दूसरे ने लिखा - शहद पहचानने वाला यह वीडियो देखकर ही मैंने 2 किलो शहद लिया था, अब वो भी नकली निकला। तीसरे ने लिखा - आज के जमाने में लोगों की जिंदगी असली और नकली की पहचान करने में ही निकली जा रही है।
ये भी पढ़ें:
ये है चाइनीज काली मंदिर, जहां माता को प्रसाद में चढ़ाया जाता है नूडल्स और Momos