Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. हमारी शादी को कोई नहीं रोक सकता, बारिश के बीच छाता लेकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

हमारी शादी को कोई नहीं रोक सकता, बारिश के बीच छाता लेकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

शादी के एक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन बारिश में ही सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 03, 2023 15:13 IST, Updated : May 03, 2023 15:53 IST
छाता लेकर सात फेरे लेते हुए दूल्हा-दुल्हन।
Image Source : INSTAGRAM छाता लेकर सात फेरे लेते हुए दूल्हा-दुल्हन।

सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ काफी इमोशनल होते है तो कुछ अजीबोगरीब रिती रिवाजों वाले होते हैं। वहीं कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसमें दूल्हा-दुल्हन डांस करते हुए दिख जाते हैं तो कई वीडियो में दूल्हें के दोस्त उसके मजे लेते हुए दिखते हैं। लेकिन जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह काफी अनोखा है। जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी और हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि ऐसा वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा।

बारिश में दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन छाता लेकर सात फेरे ले रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी की रस्मों के दौरान काफी तेज बारिश होने लगती है। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन बारिश के रुकने का इंतजार नहीं करते बल्कि छाता लेकर सात फेरे लेते हैं। जबकि सभी लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर दुबके हुए नजर आते हैं। आप भी ये वीडियो देखिए।

वीडियो देख लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वायरल हो रहा शादी का ये वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। वीडियो देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। कई लोगों ने शादी के प्रति कपल के डेडिकेशन को सलाम किया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये दोनों कड़ाही में खाते होंगे। (यह एक कहावत है कि जो लोग कड़ाही में खाते हैं उनकी शादी में बारिश होती है।) एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- शादियों को जब कोरोना जैसे बीमारी नहीं रोक पाएं तो ये बारिश क्या चीज है। दूसरे ने लिखा- इस वीडियो को देखने के बाद एक चीज समझ आई वह ये कि आपके साथ वहीं खड़ा है जो जीवन भर आपके साथ खड़ा रहेगा।

ये भी पढ़ें:

बाप के सामने लड़का बन रहा था हीरो, सिगरेट सुलगाते ही पड़ा जोरदार थप्पड़, देखें Video

50, 100 और 500 के नोट से लड़की ने बनाया ड्रेस, Video देख लोग बोले- इस ATM से हमें भी पैसा निकालना है

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement