Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. टर्किश आइसक्रीम बेचने वाले की तरह चाय दे रहा था आदमी, हुआ इतना नुकसान कि नहीं करेगा अब नकल

टर्किश आइसक्रीम बेचने वाले की तरह चाय दे रहा था आदमी, हुआ इतना नुकसान कि नहीं करेगा अब नकल

टर्किश आइसक्रीम बेचने वाला आइसक्रीम देने में समय लेता है, वैसे ही चायवाला चाय देने लगे तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर सी बात है कि आप उससे कहोगे कि जल्दी से चाय पिला दो नहीं तो ठंडी हो जाएगी।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Feb 17, 2023 12:55 IST, Updated : Feb 17, 2023 12:55 IST
Serves tea like a Turkish ice cream guy.
Image Source : INSTAGRAM टर्किश आइसक्रीम वाले की तरह चाय देता है।

अगर आप चाय के शौकीन हैं तो आपके लिए खबर है। चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसकी लत लग जाए तो लोग दिन भर में कई कप पी जाते हैं। वहीं अगर कोई आपको ठंडी चाय पिला दे तो आपको भी गुस्सा आएगा। जैसे टर्किश आइसक्रीम बेचने वाला आइसक्रीम देने में समय लेता है, वैसे ही चायवाला चाय देने लगे तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर सी बात है कि आप उससे कहोगे कि जल्दी से चाय पिला दो नहीं तो ठंडी हो जाएगी। इस वीडियो में भी युवक यही बात कह रहा है। लेकिन चाय वाला टर्किश आइसक्रीम वाले की तरह चाय देने में देरी करता है और इसी बीच एक ऐसी घटना घट जाती है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। 

गर्म चाय फेंक देता है? 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय वाला चाय देने की बजाय कलाकारी दिखा रहा है। वह अपनी कलाबाजी दिखाते हुए एक कप चाय देता है। चायवाला फिर दूसरा प्याला देता है। लेकिन चाय वाला ऐसी कलाबाजी करता है कि सामने वाली कुर्सी पर बैठा लड़का नीचे गिर जाता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि चायवाला युवक पर खाली कप फेंकता है। युवक को लगता है कि गर्म चाय ने शरीर फेंक दिया। वह इस कदर घबरा जाता है कि कुर्सी से नीचे गिर जाते हैं और कुर्सी भी पूरी तरह टूट जाती है।

5 रुपये की जगह देने पड़ेंगे 200
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 7 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर कई यूजर्स के चौंकाने वाले रिएक्शन सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक यूजर 5 रुपये की जगह अब 200 रुपये देने पड़ेंगे। एक यूजर ने लिखा कि चाय की आत्मा को शांति मिल काफी तकलीफ झेल रहा था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement