Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: "सीमा हैदर एक खुफिया जासूस...!", पाकिस्तानी शख्स ने गुलाम हैदर के वकील से फोन पर बात कर किया बड़ा दावा

VIDEO: "सीमा हैदर एक खुफिया जासूस...!", पाकिस्तानी शख्स ने गुलाम हैदर के वकील से फोन पर बात कर किया बड़ा दावा

पाकिस्तान का एक शख्स खुद को सीमा हैदर का करीबी बता रहा है और यह दावा कर रहा है कि सीमा एक पाकिस्तानी आर्मी कैंप में अपने चाचा से मिलने जाती थी। यह बात उसने गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक को फोन पर बताई है। जिसका ऑडियो अब वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 14, 2024 23:48 IST, Updated : May 15, 2024 6:32 IST
सीमा को लेकर वायरल हो रहा ऑडियो
Image Source : INDIA TV सीमा को लेकर वायरल हो रहा ऑडियो

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से जुड़ा एक ऑडिओ सामने आया है। जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स खुद को सीमा हैदर का करीबी बता रहा है और सीमा की गतिविधियां संदिग्ध होने का दावा कर रहा है। ऑडियो में वह सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन से बातचीत करते हुए सुना जा सकता है। पाकिस्तानी शख्स का कहना है कि सीमा हैदर अपने चाचू गुलाम अकबर के पास जाती थी। जो कि पाकिस्तानी आर्मी में है और वह पाकिस्तान की सेना के जवानों को ट्रेनिंग देता है। सीमा उस ट्रेनिंग सेंटर में अपने चाचू के पास जाती थी और वहां पर कुछ दिनों वहां रहकर आती थी। 

Related Stories

सीमा को नहीं खेलने आता PUBG

इसके बाद शख्स यह भी दावा कर रहा है कि सीमा टेक्निकली बहुत तेज है। वह तकनिक के माध्यम से किसी भी गैजेट को हैक कर सकती है। युवक ने यह भी दावा किया कि सीमा हैदर को पबजी खेलने नहीं आता है। पबजी के बारे में वह लोगों से झूठ बोल रही है। वह सचीन से पबजी के माध्यम से नहीं मिली है। पाकिस्तानी शख्स ने यह भी बताया कि सीमा हैदर के पिता ने उससे फोन पर कहा था कि मेरे बच्चों को लेकर आओ, मैं उन्हें देखना चाहता हूं। जिस पर सीमा हैदर ने कॉल कट कर दिया और उन बच्चों को लेकर उनसे मिलने नहीं गई। 

सीमा गुलाम हैदर को मारती थी

जब गुलाम हैदर के वकील ने पूछा कि पहले वह अकेले भारत आई थी फिर वह यहां से चली गई इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर भारत आई तो ऐसा क्यों किया उसने? इस पर पाकिस्तानी शख्स उन्हें जवाब देते हुए कहता है कि सीमा हैदर ने अपने बच्चों को वहां ढाल बनाकर रखा है ताकि कोई उससे सख्ती न करे और वह पकड़ी न जाए। जब वह यहां से भारत जा रही थी तब वह बस में अपने बच्चों को लेकर बैठी थी और जैसे ही एक पुलिस वाला उसकी तरफ पूछताछ करने पहुंचा तो उसने अपनी बड़ी बेटी के मुंह में हाथ डालकर उल्टी करवा दी। जिससे पुलिस वाला बिना पूछताछ किए ही वहां से चला गया। जब गुलाम हैदर के वकील ने पाकिस्तानी शख्स से पूछा कि सीमा हैदर यहां बताती है कि गुलाम हैदर उसे मारता था। जिस पर उसने बताया कि सीमा ही गुलाम को मारा करती थी। वह तो बेचारा उससे बहुत प्यार करता था। सीमा ही उसे छोड़कर भाग गई।  

गुलाम के वकील ने सीमा को बताया देश के लिए खतरा

इधर, गुलाम हैदर के वकील मोमिन ने एक वीडियो जारी किया है और बताया है कि सीमा हैदर भारत की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। आने वाले समय में वह भारत की सुरक्षा को कोई ना कोई नुकसान जरूर पहुंचाएगी। जिस हिसाब से सीमा के करीबी ने उसके बारे में जो कुछ बताया है उसे ध्यान में रखते हुए उसकी जांच होनी चाहिए और उसे जेल भेजना चाहिए। 

सीमा के वकील ने कहा- सबकी जांच हो, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा

गुलाम हैदर के वकील मोमिन का जवाब देते हुए सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने कहा है कि सीमा हैदर को लेकर जो भी ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं वे सभी फर्जी हैं। ये सिर्फ एक झूठा आरोप है। जो भी ऐसे ऑडियो या वीडियो वायरल कर रहे हैं, भारत सरकार उनकी जांच करे। देश की सुरक्षा एजेंसी NIA गुलाम हैदर और उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर कर जांच करे जो लोग सीमा पर गलत आरोप लगा रहे हैं। देश की सुरक्षा एजेंसियां सीमा हैदर की भी फिर से जांच कर ले जो भी आरोप है उसका खुलासा हो जाएगा। 

सीमा ने खुद को सच्चा देश भक्त और सनातनी बताया

आरोपों से घिरीं सीमा हैदर ने भी एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने खुद को एक सच्चा देश भक्त और एक सच्ची सनातनी बताया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि कुछ जिहादी लोग हैं जो नहीं चाहते कि मैं भारत में चैन से रह सकूं इसलिए वे लोग मुझे गलत तरीके से फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां पर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार पाकिस्तानियों के संपर्क में हैं और उन्हें मेरे बारे में गलत जानकारियां देकर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। सीमा ने यह भी कहा कि मैं पूरी से तरह भारतीय हूं और सुरक्षा एजेंसियों के साथ हूं। अगर उन्हें मेरी तहकीकात करना है तो जरूर करें। मैं उसमें उनका पूरा साथ दूंगी। लेकिन मेरे साथ उनकी भी जांच की जाए जो मुजे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

(नोएडा से राहुल ठाकुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

जुगाड़ देख रहे हो बिनोद! कैसे एक प्रेशर कुकर को कॉफी मशीन बनाया जा रहा है, Video में शख्स ने दिखाया अपना टैलेंट

एक झटके में निकाले तरबूज के सारे बीज, Smart बहूरानी ने Video शेयर कर दिया ये मस्त Idea

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement