हर इंसान अपनी जिंदगी में किसी न किसी प्रकार से बचत जरूर करता है। कोई अपने अकाउंट में FD करवाता है तो कोई घर में पैसों को बचाकर रखता है। कई बच्चे और महिलाएं तो गुल्लक खरीदते हैं और हर रोज उसमें कुछ पैसे डालकर बचाते हैं। बच्चों को तो हर किसी को पता है कि वो कुछ दिन बाद गुल्लक तोड़कर सभी पैसे निकाल लेते हैं मगर एक महिला काफी गंभीर होकर पैसों को बचाती है। एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपनी छोटी बचत दिखा रही है जो जरूर ही आपको हैरान कर देगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला घर में बच्ची के साथ बैठी हुई है और उसके सामने तीन बड़े-बड़े गुल्लक नजर आ रहे हैं। महिला कहती है कि उन्होंने छोटी-छोटी बचत करके तीन गुल्लक को भरा है। महिला यह भी बताती है को वो लोग 1.5 साल से उन पैसों को बचा रहे हैं। इसके बाद वो कहती है कि आज इन्हें तोड़कर देखते हैं कि हमने छोटी-छोटी बचत से कितने पैसे इकट्ठे किए हैं। इसके बाद वो बारी-बारी तीनों गुल्लक को तोड़ते हैं और उसमें से जितने भी नोट निकलते हैं वो सभी 500 के ही होते हैं। मतलब गुल्लक में सिर्फ पांच-पांच सौ के ही नोट डाले गए थे। आप उन सभी पैसों को देखकर बोल पड़ेंगे कि अगर ये छोटी सेविंग्स है तो बड़ी कैसी होती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @__ItsShubham__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये छोटी सेविंग्स कैसे है पर? दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत ही ज्यादा छोटे-छोटे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- छोटी, ये बहुत बड़ी है भाई। चौथे यूजर ने लिखा- 500 के कम का नोट तो है ही नहीं, इसको छोटी सेविंग्स बोलते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- तो बड़ी सेविंग्स किसे बोलते हैं।
ये भी पढ़ें-
असली हैवी ड्राइवर तो अंकल निकले, स्कूटी चलाने का तरीका देख आपके उड़ जाएंगे होश
ऑफिस में बैठकर आराम कर रहा था शख्स और तभी किसी ने कर दिया मजाक, Video हो रहा है वायरल