
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता हुआ मिल ही जाता है। हर स्क्रोल के बाद आपको कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर कुछ न कुछ भाव जरूर आएंगे। कभी ऐसा वीडियो दिखता है कि उसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं तो कुछ वीडियो गुस्सा दिला देते हैं। कुछ वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं तो किसी वीडियो को देखने के बाद उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल आ जाती है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आखिरी वाला है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल आना तय है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
एक शख्स अपने परिवार के साथ किसी बाइक के शोरूम में गया हुआ है। वहां कोई उसे एक टैबलेट में किसी बाइक के फीचर्स दिखा रहा होगा। वो बहुत गौर से उसे देख रहा है। इस दौरान उसकी पत्नी पीछे खड़ी है और उसके हाथ में एक छोटा सा बॉक्स है। वो अपने पति को सरप्राइज देने वाली है और खुद भी बहुत खुश है। कुछ देर बाद वो उस बॉक्स को अपने पति के हाथों में दे देती है। बॉक्स खोलने पर शख्स को उसके अंदर बाइक की चाभी मिलती है जिसे देखने के बाद उस आदमी के चेहरे पर एक ऐसी स्माइल आती है जैसे उसने अपनी जिंदगी में अब सब कुछ जीत लिया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @theboysthing07 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पूरा मर्द समाज खुश है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 70 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अच्छी पत्नियां भी होती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- आज की दुनिया में ऐसा प्यार बहुत कम देखने को मिलता है। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई अपनी जिंदगी में जीत गया है। चौथे यूजर ने लिखा- मैं क्यों खुश हो रहा हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा- नसीब भी कोई चीज होती है।
ये भी पढ़ें-
दोस्ती कभी सरहदें नहीं देखती, पाकिस्तानी दोस्त की शादी में इस तरह शामिल हुई लड़की, Video वायरल
शादी-ब्याह में ही दिख सकते हैं ऐसे जुगाड़, ये वाला डस्टबिन देख आपको भी लग जाएगा झटका