अभी सर्दी का मौसम चल रहा है और हर कोई ठंड से बचने के लिए पूरी कोशिशें कर रहा है। जरूरी काम न होने पर लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। जिन्हें काम पर जाना है वो भी बहुत सावधानी बरतते हुए काम पर जा रहे हैं। अब जितनी ठंड आपको और हमें लगती है, उतनी ही जानवरों को भी लगती है। इस बात को एक शख्स ने समझा और फिर उसने कुत्ते के बच्चों के लिए जो कुछ किया उसे देखकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या देखने को मिला।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स कुत्ते के बच्चों को बहुत प्यार से बुलाता है और वो सभी तुरंत बाहर निकल आते हैं। वो बाहर आते ही उस शख्स के आस-पास घूमने लगते हैं। इसके बाद वो उनके लिए लाए हुए बिस्किट के पैकेट को फाड़ता है और उन्हें खाने के लिए भी देता है। वीडियो में वो बताता है कि इनका घर किसी इंसान ने जला दिया था जिसके बाद उसने कुत्ते के बच्चों के रहने के लिए एक मजबूत घर बनाया है। शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @AlphaTwt_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई सीधे स्वर्ग जाएगा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही सराहनीय। दूसरे यूजर ने लिखा- यह बहुत ही अच्छा आदमी है, उम्मीद है कि ये आगे भी ऐसे ही काम जारी रखेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत ही ज्यादा नेक काम है भाई ये। चौथे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा। एक अन्य यूजर ने लिखा- आदमी देखता है, आदमी स्माइल करता है और फिर इसे लाइक करता है। आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले इसी शख्स का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कुत्ते के इन्हीं बच्चों के लिए आग जलाकर उन्हें सर्दी से राहत दे रहा था।
ये भी पढ़ें-
बस में चढ़ने के लिए लड़की ने अपनाया खतरनाक तरीका, Video हो रहा है वायरल
ये तकनीक पक्का बिहार का होगा! महिला का दिमाग देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें Video