इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है। वही जब मां सड़कों पर भटकने लगे तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम मां की बात क्यों कर रहे हैं? सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मां की हालत देखकर आप खुद को संभाल नहीं पाएंगे। वीडियो में मां का दर्द देख आंखों में आंसू आ जाएंगे।
मेरा कोई खिलाने वाला नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखिए मां का दर्द किस तरह रोती नजर आ रही है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि एक बूढ़ी औरत रोते हुए कह रही है कि मेरा खिलाने वाला कोई नहीं है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक उन्हें अपनी कार में बैठा लेता है। इसके बाद वह उन्हें एक चप्पल की दुकान पर ले जाता है और चप्पल दिलवाता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि महिला चप्पल का साइज चेक करते हुए चप्पल को देख रही होती है। आगे इस वीडियो में आप देखेंगे कि वह उन्हें अपने साथ घर ले जाता है।वीडियो में महिला लड़के को आशीर्वाद देती नजर आती है।
हर जगह इंसानियत जिंदा है
वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने अपने हैंडल से पोस्ट किया है। यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि पैसा सबके पास होता है लेकिन ऐसा दिल हर किसी के पास नहीं होता। वहीं कई यूजर्स वीडियो पर रिप्लाई कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हर जगह इंसानियत जिंदा है। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये बिल्कुल सच है, 4 बच्चों को उनके मां-बाप पाल लेते हैं लेकिन 4 बच्चे अपने मां-बाप को नहीं पाल पाते हैं।