Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. एक ऐसा दोस्त और जिंदगी सेट है! वायरल Video देखकर लोगों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट

एक ऐसा दोस्त और जिंदगी सेट है! वायरल Video देखकर लोगों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो के वायरल होने का क्या कारण है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 30, 2024 12:59 IST, Updated : Dec 30, 2024 14:24 IST
Screen Grab
Image Source : SOCIAL MEDIA दोस्त की खुशी देख खुद खुशी से उछल पड़ा शख्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल देखने को मिल ही जाता है। फोटो या फिर वीडियो के रूप में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता है और उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। कभी मजेदार वीडियो वायरल होता है तो कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते ही हैं। अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग दोस्ती को याद करते हुए रिएक्ट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स केक काटता है। इसके बात केक का एक पीस उठाता है और उसके पास खड़ी लड़की को खिलाने जाता है। वह आदमी जैसे ही केक खिलाता है, उसके चेहरे पर एक अलग ही खुशी आती है। मगर वीडियो इस कारण नहीं बल्कि उसके एक दोस्त के कारण वायरल हो रहा है। शख्स के साथ उसके दोस्त भी खुश होते हैं। उसके दोस्तों में से एक दोस्त खुशी से उछलने लगता है और वो इस तरह खुश होता है जैसे उसने अपनी जिंदगी में कुछ हासिल किया है। इस तरह दोस्त की खुशी में खुश होते दोस्त के कारण यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर piyushh_reels नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 लाख 80 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई ने बोला करने का तो करने का। दूसरे यूजर ने लिखा- यही तो होती है सच्ची यारी। तीसरे यूजर ने लिखा- एक ऐसा दोस्त और जिंदगी सेट है। चौथे यूजर ने लिखा- भाईचारा ऑन टॉप।

ये भी पढ़ें-

भाई के साथ तो दोस्तों ने स्कैम कर दिया, वायरल Video देखकर आएगी पूरी हंसी

यह केवल हरियाणा रोडवेज में ही संभव है! बस पर लगे बोर्ड की फोटो देख लोग ले रहे हैं मजे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement