सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी रील के लिए डांस करते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो कभी पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकत करते कपल का वीडियो वायरल हो जाता है। इसके अलावा सीट के लिए मेट्रो में तो छोटी-मोटी बातों पर पब्लिक प्लेस पर लड़ते लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है। ऐसे वीडियो देखकर आप भी परेशान हो गए होंगे कि दुनिया में यह क्या हो रहा है। मगर वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी दिख जाते हैं जिन्हें देखकर इंसानियत पर लोगों का भरोसा बढ़ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है।
शख्स ने बचाई बच्चे की जान
अभी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा जो किसी नदी के किनारे का है। वीडियो बनाने वाला शख्स नदी में जूम करता है तो नजर आता है कि पानी में कुछ बह रहा है। वीडियो में आगे नजर आता है कि एक शख्स उसके पीछे तेजी से तैरते हुए जा रहा है। शख्स जब उसे पकड़कर बाहर निकालता है तो पता चलता है कि पानी में एक बच्चा बह रहा है जिसे बचाने के लिए वह बंदा इतनी मेहनत कर रहा है। इसके बाद वो बच्चे के पेट से पानी निकालने की कोशिश करते हैं। वीडियो के आखिर में बच्चा सुरक्षित नजर आता है। यह वीडियो कब का और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। मगर शख्स ने जो सराहनीय काम किया है, उस कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सलाम है इस व्यक्ति को, कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बचाने वाला भगवान होता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 21 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने शख्स की खूब तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- भगवान इसका भला करे। दूसरे यूजर ने लिखा- इन लोगों को सलाम है जो बच्चे को बचा लिया। तीसरे यूजर ने लिखा- इस आदमी को भगवान बहुत खुश रखे। वहीं एक यूजर ने लिखा- इन सभी ने मिलकर बहुत नेक काम किया है।
ये भी पढ़ें-
शख्स ने ट्रैक्टर को टक्कर देने के लिए बाइक में फिट किया जुगाड़, Video देख लोगों ने दिया अपना रिएक्शन