Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बाइक के साथ ऐसी नाइंसाफी, एक मोटरसाइकिल पर 7 सवारी देख लोग बोले- 'भाई को दंडवत प्रणाम है'

बाइक के साथ ऐसी नाइंसाफी, एक मोटरसाइकिल पर 7 सवारी देख लोग बोले- 'भाई को दंडवत प्रणाम है'

सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बंदे ने लापरवाही की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। अपने साथ 6 अन्य लोगों को बैठाकर बाइक चलाते हुए नजर आ रहा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Nov 09, 2023 18:47 IST, Updated : Nov 09, 2023 18:47 IST
Viral Video
Image Source : SCREEN GRAB एक बाइक पर 7 लोग हुए सवार

सोशल मीडिया बहतु काम की चीज है। सोशल मीडिया पर जितने हंसाने वाले वीडियो वायरल होते हैं, उतने ही हमें सीख देने वाले वीडियो भी वायरल होते हैं। इन वीडियो को देखने के बाद हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। अभी कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करता है। लेकिन कुछ दूर जाते ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह जमीन पर घिसटते हुए काफी दूर जाकर गिरता है। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदा अपने साथ 6 लोगों को बैठाकर बाइक चलाता हुआ दिखाई देता है।

एक बाइक पर 7 सवारी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक बच्चे के साथ बाइक पर पहले से बैठा हुआ है। इसके बाद वहां खड़ी एक महिला एक और बच्चे को बाइक की टंकी पर बैठा देती है। महिला इतने पर ही नहीं रुकती। बल्कि वो दूसरी महिला के गोद में एक बच्चे को बैठाती है और फिर एक बच्चे को अपनी गोद में लेकर खुद बाइक पर बैठ जाती है। इस तरह एक बाइक पर कुल 7 सवारी हो जाते हैं जिसमें 2 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल होते हैं। इसके बाद बंदा बाइक को स्टार्ट कर वहां से चला जाता है।

लोगों कर रहे हैं कमेंट

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 90 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सभी लोगों की जिंदगी रिस्क पर है। दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है इस बंदे ने कार का नाम कभी नहीं सुना। तीसरे यूजर ने लिखा- इन्हीं लोगों की वजह से Nano कार बंद हो गई।

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-

Watch: एयरपोर्ट पर 5 साल बाद बॉयफ्रेंड को देखते ही 'पगला' गई लड़की, सबके सामने कुछ यूं करने लगी

शुभमन गिल के नंबर 1 बनते ही बाबर आजम का जमकर उड़ने लगा मजाक, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement