
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कौन जानता है। हर दिन लोग कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही रहते हैं और उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों को पसंद आ जाते हैं, वो वायरल होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तरह-तरह के वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है। कभी मजेदार फोटो वायरल होती है तो कभी कुछ और वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का अपने दोस्त को लेकर एक बंद दुकान की शटर के पास आता है। इसके बाद वो अपने दोनों हाथों को शटर पर टिकाते हुए बॉडी का एक पोस्चर बनाता है और उसके बाद वो अपने दोस्त को बिल्कुल वैसा ही करने के लिए बोलता है। उसके बाद वो खुद उठ जाता है और दोस्त को बोलता है कि वो अपना एक हाथ शटर से हटाकर अपने पैर पर रख ले। इसके बाद वो उसके उस हाथ में मारता है जिस कारण हाथ नीचे होता है और वो नीचे गिर जाता है। ऐसा करते ही वो वहां से भाग जाता है लेकिन उसके तुरंत बाद उसे अपने किए का फल मिल जाता है। वो वहां से भागता है और सड़क पर आते एक ई-रिक्शा से टकरा कर गिर जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Dank_jetha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'काम करने जाता हूं, कांड हो जाता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 42 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सही में हो गया भाई कांड। दूसरे यूजर ने लिखा- कांड करते करते एक दिन नरक आ जाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा- इंस्टैंट कर्मा। एक अन्य यूजर ने लिखा- और कर दोस्त के साथ प्रैंक।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ऐसी भारी सिक्योरिटी तो बैंक में भी नहीं देखी होगी, देखने के बाद हंसी जरूर आएगी
चाचा के शरीर में अभी भी जवानी का जुनून है! वायरल Video के साथ शख्स ने कही यह बात