बेंगलुरू के एक मॉल में धोती पहनकर आए बुजुर्ग को गेट पर ही रोक देने से मामले के लेकर बवाल कट गया। हालांकि मॉल प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने बुजुर्ग को उनके पहनावे या फिर उनके स्टेस्ट की वजह से नहीं रोका था। बुजुर्ग को मॉल में धोती-कुर्ता पहनकर जाने पर एन्ट्री न मिलने के कारण कन्नड़ संगठनों ने मॉल के विरोध में मॉल के सामने बैठकर प्रोटेस्ट किया।
मॉल वालों ने बुजुर्ग को अंदर जाने से रोका
घटना मंगलवार की शाम की है। जब हावेरी से आया एक किसान परिवार मॉल में मूवी देखने आया तो किसान नागराजप्पा को धोती पहने देख उन्हें मॉल में अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद उनके बेटे ने इस मामले का एक वीडियो बनाते हुए सिक्योरिटी गार्ड का विरोध किया। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। जिसके बाद कुछ कन्नड़ संगठन मॉल के विरोध में आए और मॉल के सामने बैठकर प्रोटेस्ट करने लगे। हालांकि मॉल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि हावेरी से आए किसान को कुछ ही देर में अंदर जाने दिया गया था।
बुजुर्ग को गेट पर क्यों रोका गया
मॉल के सेक्युरिटी गार्ड के मुताबिक, मंगलवार दोपहर में भी एक व्यक्ति लुंगी पहनकर आया था। फर्स्ट फ्लोर पर जाकर इस शख्स ने लूंगी ऊपर कर ली। उस समय मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर एक बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसमें शामिल होने आई महिलाओं ने लूंगी पहने शख्स के खिलाफ शिकायत की थी। मॉल मैनेजमेंट ने उस शख्स को समझाकर उसे वहां से दूर भेज दिया। शाम में जब किसान नागराजप्पा धोती पहनकर आए तो दोपहर के मामले को ध्यान में रखते हुए गार्ड ने उन्हें गेट पर रोका और मैनेजमेंट की अनुमति के बाद उन्हें जाने दिया। लेकिन इतनी देर में ही उन्हें रोके जाने को लेकर वहां पर बवाल खड़ा हो गया।
ये भी पढ़ें:
India आने के बाद बदली इस जापानी लड़की जिंदगी, Video शेयर कर बताया अपना एक्सपीरिंयस
गाय के सामने मोर को नाचता देख लोगों को याद आई कान्हा की नगरी, Video देख बोले- धरती पर उतर आया स्वर्ग