हर दिन सोशल मीडिया पर कई चीजें वायरल होती हैं। कभी डांस का वीडियो वायरल होता है तो कभी मजाकिया वीडियो भी वायरल होता है। मगर ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर सिर्फ इस तरह की ही चीजें वायरल होती हैं। सोशल मीडिया के आने के बाद लोग अपने आस-पास दिखने वाले सही-गलत चीजों को भी शेयर करते हैं और उनसे जुड़े सवाल भी उठाते हैं। ऐसी ही एक फोटो इस वक्त इंडिगो फ्लाइट की वायरल हो रही है। तस्वीर जब ज्यादा वायरल हुई तो इंडिगो एयरलाइंस ने इस पर जवाब भी दिया है। आइए आपको वायरल तस्वीर और इंडिगो एयरलाइंस का जवाब बताते हैं।
वायरल हो गई तस्वीर
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @yavanika_shah नाम के अकाउंट से इंडिगो फ्लाइट की सीट की एक फोटो शेयर की गई है। इस तस्वीर को जब आप देखेंगे तो नजर आएगा कि फ्लाइट की दो सीटों पर कुशन नहीं हैं। यूजर ने फोटो शेयर करते हुए इंडिगो को टैग किया और लिखा- 'मुझे आशा है कि मैं सुरक्षित उतरूंगी। यह बेंगलुरु से भोपाल के लिए आपकी उड़ान 6E 6465 है।'
यहां देखें वायरल तस्वीर
इंडिगो ने जवाब में क्या कहा?
वायरल फोटो को देखने के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने इस पर अपना जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'मैम, हमसे बात करने के लिए धन्यवाद। सफ़ाई के उद्देश्य से उड़ान से पहले सीट कुशन बदल दिए गए। हमारे केबिन क्रू ने तुरंत उन ग्राहकों को सूचित किया जिन्हें ये सीटें आवंटित की गई थी। आवश्यकता पड़ने पर पारगमन के दौरान सफाई के लिए यह एक मानक अभ्यास है। हम अपने ग्राहकों को स्वच्छता और साफ-सफाई के उच्चतम मानक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
ये भी पढ़ें-
कभी सोचा नहीं होगा कि Delhi Metro में एक दिन यह भी देखने को मिलेगा, देखिए वायरल Video
हजारों मछलियों को अचानक समुद्र के किनारे देखकर लोग हुए हैरान, Video बड़ी तेजी से हो रहा है वायरल