Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बिना ड्राइवर के दौड़ते दिखी स्कूटी, Video देख कुछ लोग हुए हैरान तो कुछ ने पकड़ी चाल

बिना ड्राइवर के दौड़ते दिखी स्कूटी, Video देख कुछ लोग हुए हैरान तो कुछ ने पकड़ी चाल

बिना ड्राइवर के चलती हुई स्कूटी को देखकर लोग हैरान रह गए। इस नजारे का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 02, 2024 11:51 IST, Updated : Dec 02, 2024 12:12 IST
सड़क पर बिना ड्राइवर के दौड़ते दिखी स्कूटी- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सड़क पर बिना ड्राइवर के दौड़ते दिखी स्कूटी

ऑटोमोबाइल सेक्टर आए दिन नए-नए नवाचार किया जा रहा है। गाड़ियों में एक से एक फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। तकनीक के जरिए अब बिना ड्राइवर वाली गाड़ियों का भी इजाद करने की कोशिश हो रही है। वैसे इस वक्त सेल्फ-ड्राइविंग कार बनाए जा रहे हैं। जो बिना ड्राइवर खुद से चल सकें। कुछ गाड़ियों में पार्किंग मोड भी दिया जा रहा है। जिससे गाड़ी खुद-ब-खुद पार्किंग स्पॉट पर जाकर खड़ी हो जाएगी। ऐसी ही एक स्कूटी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूटी को बिना ड्राइवर के ही चलते देखा गया।

खुद से ही चलने लगी स्कूटी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूटी खुद से चलते हुए सड़क से होते हुए आती है और स्कूटर के शोरूम के सामने जाकर वहां की पार्किंग स्पॉट पर खड़ी हो जाती है। स्कूटी को खुद-ब-खुद सही जगह पर खड़े होने के लिए एडजस्ट होते हुए देखा जा सकता है। इस तरह से बिना ड्राइवर के स्कूटी को चलते हुए देख यूजर्स हैरत में पड़ गए। लेकिन कुछ लोगों ने यह माजरा देखते ही समझ लिया कि ये स्कूटर एक सेल्फ-ड्राइविंग स्कूटर है, जो पार्किंग मोड पर खुद से चल रही है।

वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

वीडियो को @mikechinavlog नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा कमाल तो सिर्फ जापान और चीन में ही हो सकता है। दूसरे ने लिखा - जब ऐसी गाड़ियां पार्किंग मोड पर होती हैं तो हरे रंग की मोटर स्वचालित रूप से उस मोटर के लिए थोड़ा सा स्वाइप हो जाती है। तीसरे ने लिखा - कमाल की गाड़ी है भाई साहब!  

ये भी पढ़ें:

हे प्रभु ये क्या हुआ! UPSC क्लियर करवाने बजरंग बली हुए प्रकट? Video देख लोग बोले- अब भी एग्जाम ना निकले तो लानत है

कामवाली बाई के लिए शख्स ने बनाया CV, वायरल होते ही मिलने लगे जॉब ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement