हर एक स्कूल में बच्चों को नैतिक शिक्षा जरूर दी जाती है। जिसमें बच्चों को सिखाया जाता है कि हमें आपस में सद्भावना के साथ रहना चाहिए। एकता और भाईचारे के बारे में बताया जाता है। शांति के पाठ पढ़ाए जाते हैं। इन सभी चीजों को लेकर स्कूलों में को-करिकुलर एक्टिविटीज़ भी कराई जाती हैं। जहां छात्रों से कई तरह की गतिविधियां कराई जाती हैं। ऐसे ही कुछ स्कूली छात्रों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें छात्र एकता और शांति का संदेश देते हुए रैली निकालते दिख रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर पर लोगों की जब नजर पड़ी तो लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए।
लड़कों ने दिया एकता और शांति का संदेश
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कुछ स्कूली छात्र एक रैली में दिख रहे हैं। उनमें से सबसे आगे खड़े छात्रों के हाथों में एक पोस्टर भी है। जिसमें एकता और शांति का संदेश दिया गया है। पोस्टर में लिखा है - Unity and Peace Community School as one (एकता और शांति सामुदायिक स्कूल एक के रूप में) लेकिन इस तस्वीर में उन छात्रों के पीछे अगर आप अपनी नजर दौड़ाएंगे तो आप देखेंगे कि जहां ये बच्चे एकता और शांति का संदेश दे रहे हैं, वहीं, उनके ही पीछे कुछ छात्र आपस में झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। जिसमें एक छात्र ने दूसरे की गर्दन दबा रखी है। इस तस्वीर में जब आपकी नजर उन शरारती छात्रों पर जाएगी तब आपको अपने-आप ही उनकी स्थिति पर हंसी आने लगेगी।
पोस्ट पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट
इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर @malikmusa058 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है - भाईचारा ऑन टॉप। इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने इस तस्वीर पर काफी मजेदार कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है - हमारे देश की राजनीति कुछ इसी तरह काम करती है। दूसरे ने लिखा - ये हर स्कूल की कहानी है। तीसरे ने लिखा - यार अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है।
ये भी पढ़ें:
भाई की अनोखी बाइक ने बहुत सारे लोगों का खींचा ध्यान, Video देख लोगों ने पूछे सवाल