Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. फेयरवेल पर 30 लग्जरी गाड़ियों का काफिला लेकर निकले 12वीं के छात्र, वायरल Reel पर पुलिस ने 12 गाड़ियों को किया डिटेन

फेयरवेल पर 30 लग्जरी गाड़ियों का काफिला लेकर निकले 12वीं के छात्र, वायरल Reel पर पुलिस ने 12 गाड़ियों को किया डिटेन

इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ स्कूली छात्रों को लग्जरी कारों का काफिला लेकर रील बनाते हुए देखा गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई भी की। जहां पुल‍िस ने 12 कार ऑनर्स को नोट‍िस देकर उन्हें डिटेन कर लिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 11, 2025 12:29 IST, Updated : Feb 11, 2025 12:29 IST
लग्जरी कारों के काफिले के साथ स्कूली छात्र
Image Source : INDIA TV लग्जरी कारों के काफिले के साथ स्कूली छात्र

सूरत में निजी स्कूल के 12वीं के छात्रों ने 30 लग्जरी कारों के काफिले के साथ स्टंट करते हुए रील बनाई। लग्जरी कारों की रैली निकालने ओर स्टंट करने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई करने में जुट गई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 12 गाड़ियों को डिटेन कर लिया है, बाकी की गाड़ियों की तलाश जारी है।

30 लग्जरी कारों का काफिला लेकर फेयरवेल पार्टी में पहुंचे थे स्कूली बच्चे

रील में दिख रहे ये छात्र सूरत के ओलपाड तालुका के कूकनी गांव स्थित एक निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं। बता दें कि, स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। जहां ये छात्र BMW, मर्सीडीज और स्कोडा जैसी 30 लग्जरी कारों के काफिले के साथ स्कूल पहुंचे थे। इस स्कूल में सूरत के कई रईसजादे लड़के पढ़ते है। 

गाड़ियों के छत और बोनट पर खड़े होकर स्कूली लड़के करते रहे स्टंट

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर लग्जरी गाड़ियों का एक बड़ा सा काफिला दिख रहा है। ये सभी गाड़ियां उन छात्रों के लिए है, जो स्कूल के फेयरवेल पार्टी में जाने के लिए बिल्कुल हीरो बनकर आए हुए हैं। आगो वीडियो में एक-एक कर गाड़ियों को सड़कों से गुजरते हुए देखा जा सकता है। गाड़ियों में बैठे छात्र कार के छत और बोनट पर खड़े होकर स्टंट दिखा रहे हैं। वहीं, कार को फुल स्पीड में भी दौड़ाया जा रहा है। छात्रों के इस करतूत से सड़क पर अन्य वाहन चालकों को बहुत परेशानी हुई। वीडियो वायरल होने के बाद  पुलिस ओर ट्रैफिक विभाग सक्रिय हुआ और कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा।

(सूरत से शैलेष चापानेरिया की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

सड़क पार कर रहा तेंदुआ दूध वाले की बाइक से टकराया, उदयपुर की यह घटना CCTV में हुई कैद, सामने आया यह खौफनाक Video

VIDEO: इस वैलेंटाइन भी नहीं मिली लड़की, कोई ना! शख्स के दिए इन टिप्स से खुद को दिलाएं गर्लफ्रेंड के होने का एहसास

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement