
सूरत में निजी स्कूल के 12वीं के छात्रों ने 30 लग्जरी कारों के काफिले के साथ स्टंट करते हुए रील बनाई। लग्जरी कारों की रैली निकालने ओर स्टंट करने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई करने में जुट गई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 12 गाड़ियों को डिटेन कर लिया है, बाकी की गाड़ियों की तलाश जारी है।
30 लग्जरी कारों का काफिला लेकर फेयरवेल पार्टी में पहुंचे थे स्कूली बच्चे
रील में दिख रहे ये छात्र सूरत के ओलपाड तालुका के कूकनी गांव स्थित एक निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं। बता दें कि, स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। जहां ये छात्र BMW, मर्सीडीज और स्कोडा जैसी 30 लग्जरी कारों के काफिले के साथ स्कूल पहुंचे थे। इस स्कूल में सूरत के कई रईसजादे लड़के पढ़ते है।
गाड़ियों के छत और बोनट पर खड़े होकर स्कूली लड़के करते रहे स्टंट
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर लग्जरी गाड़ियों का एक बड़ा सा काफिला दिख रहा है। ये सभी गाड़ियां उन छात्रों के लिए है, जो स्कूल के फेयरवेल पार्टी में जाने के लिए बिल्कुल हीरो बनकर आए हुए हैं। आगो वीडियो में एक-एक कर गाड़ियों को सड़कों से गुजरते हुए देखा जा सकता है। गाड़ियों में बैठे छात्र कार के छत और बोनट पर खड़े होकर स्टंट दिखा रहे हैं। वहीं, कार को फुल स्पीड में भी दौड़ाया जा रहा है। छात्रों के इस करतूत से सड़क पर अन्य वाहन चालकों को बहुत परेशानी हुई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ओर ट्रैफिक विभाग सक्रिय हुआ और कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा।
(सूरत से शैलेष चापानेरिया की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: