इन दिनों साइबर क्राइम चरम पर है। लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें लाखों-करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। इसी अपराध की वजह से लोग एक झटके में कंगाल हो जाते हैं। कई लोग तो मौत को भी गले लगा लेते हैं। स्कैमर्स के इस नए पैंतरे में हर रोज कोई ना कोई फंस ही जाता है। स्कैम करने के लिए ये ठग नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं और किसी झूठे मामले में उनकी संलिप्तता बताते हुए उन पर कार्रवाई करने की बात करते हैं। ऐसे में कई लोग उन नकसी पुलिस अधिकारियों से डरकर उनके चंगुल में फंस जाते हैं और अपना सब कुछ लुटा देते हैं।
स्कैमर ने साइबर सेल को ही मिला दिया फोन
ऐसे ही एक स्कैमर ने अपना शिकार ढूंढते हुए पुलिस थाने में ही एक अधिकारी को वीडियो कॉल कर दिया। इस स्कैम का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधिकारी ने उस कॉल को रिकॉड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ठग नकली पुलिस वाला बनकर असली पुलिस अधिकारी को वीडियो कॉल किए हुए है। वह ठग उस पुलिस अधिकारी को अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करने को कहता है। जैसे ही पुलिस अधिकारी अपना कैमरा ऑन करते हैं, वैसे ही उस स्कैमर के होश ही उड़ जाते हैं।
त्रिशूर साइबर सेल ने शेयर किया यह वीडियो
इस पर पुलिस अधिकारी उस ठग को बोलते हैं कि, "ऐसा काम मत करो भाई" तुमने पुलिस थाने में ही साइबर पुलिस को कॉल कर लिया है। ये देखो तुम्हारी लोकेशन भी मेरे सामने दिख रही है। फिर वह पुलिस अधिकारी उस ठग को अपने कंप्यूटर की स्क्रीन दिखाते हैं। जिसमें स्कैमर की लोकेशन साफ दिख रही है। यह वीडियो केरला पुलिस के त्रिशूर साइबर सेल की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। इस वीडियो के जरिए लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की गई है। वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
गजब की क्रिएटिविटी! लकड़ी पर बनाई ऐसी कलाकृति कि एक साथ नजर आने लगे भारत के 4 फेमस टीचर