Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'ये काम छोड़ दो भाई', जब स्कैमर ने ठगी के लिए पुलिस को ही कर दिया कॉल, आगे जो हुआ Video में देखें

'ये काम छोड़ दो भाई', जब स्कैमर ने ठगी के लिए पुलिस को ही कर दिया कॉल, आगे जो हुआ Video में देखें

केरल पुलिस के त्रिशूर साइबर सेल ने एक ठग का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह ठग नकली पुलिस वाला बनकर लोगों को चूना लगाने की फिराक में था लेकिन उसकी किस्मत इतनी खराब थी कि उसने स्कैम करने के लिए पुलिस को ही वीडियो कॉल कर दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 17, 2024 15:09 IST, Updated : Nov 17, 2024 15:09 IST
ठग ने पुलिस को ही कर दिया वीडियो कॉल
Image Source : SOCIAL MEDIA ठग ने पुलिस को ही कर दिया वीडियो कॉल

इन दिनों साइबर क्राइम चरम पर है। लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें लाखों-करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। इसी अपराध की वजह से लोग एक झटके में कंगाल हो जाते हैं। कई लोग तो मौत को भी गले लगा लेते हैं। स्कैमर्स के इस नए पैंतरे में हर रोज कोई ना कोई फंस ही जाता है। स्कैम करने के लिए ये ठग नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं और किसी झूठे मामले में उनकी संलिप्तता बताते हुए उन पर कार्रवाई करने की बात करते हैं। ऐसे में कई लोग उन नकसी पुलिस अधिकारियों से डरकर उनके चंगुल में फंस जाते हैं और अपना सब कुछ लुटा देते हैं। 

स्कैमर ने साइबर सेल को ही मिला दिया फोन

ऐसे ही एक स्कैमर ने अपना शिकार ढूंढते हुए पुलिस थाने में ही एक अधिकारी को वीडियो कॉल कर दिया। इस स्कैम का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधिकारी ने उस कॉल को रिकॉड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ठग नकली पुलिस वाला बनकर असली पुलिस अधिकारी को वीडियो कॉल किए हुए है। वह ठग उस पुलिस अधिकारी को अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करने को कहता है। जैसे ही पुलिस अधिकारी अपना कैमरा ऑन करते हैं, वैसे ही उस स्कैमर के होश ही उड़ जाते हैं। 

त्रिशूर साइबर सेल ने शेयर किया यह वीडियो

इस पर पुलिस अधिकारी उस ठग को बोलते हैं कि, "ऐसा काम मत करो भाई" तुमने पुलिस थाने में ही साइबर पुलिस को कॉल कर लिया है। ये देखो तुम्हारी लोकेशन भी मेरे सामने दिख रही है। फिर वह पुलिस अधिकारी उस ठग को अपने कंप्यूटर की स्क्रीन दिखाते हैं। जिसमें स्कैमर की लोकेशन साफ दिख रही है। यह वीडियो केरला पुलिस के त्रिशूर साइबर सेल की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। इस वीडियो के जरिए लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की गई है। वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

गजब की क्रिएटिविटी! लकड़ी पर बनाई ऐसी कलाकृति कि एक साथ नजर आने लगे भारत के 4 फेमस टीचर

सड़क पर मोबाइल रख भागते हुए रील बना रही थीं लड़कियां, आगे जो हुआ वह देख आप भी कहेंगे- इतना दूर भी नहीं जाना था दीदी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement